Hindi Kavita
हिंदी कविता
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ का जीवन परिचय
Faiz Ahmed Faiz ka jeevan parichay
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ | Faiz Ahmed Faiz (१९११ -१९८४) का जन्म सियालकोट के नज़दीक काला कादर नाम के गाँव में हुआ । उन्हों ने प्राथमिक पढ़ाई मस्जिद के मौलवी से प्राप्त की। बाद में उन्होंने ऐम.ए. अंग्रेज़ी और अरबी किया । १९३५ में वह अमृतसर के ऐम.ए.ओ. कालेज में अंग्रेज़ी के लैक्चरर नियुक्त हुए।
उन्होंने १९५० और १९६० के दशकों में पाकिस्तान में साम्यवाद के फैलाव के लिए काम किया।उनको १९५१ और १९५८ में गरिफ़तार भी किया गया।
फ़ैज़ ने रोमांसवाद के द्वारा क्रांतिकारी विचार दिए।वह मज़लूमों की आवाज़ बन कर उभरे।उनकी कविता मन और दिमाग़ दोनों पर प्रभाव डालती है और पाठक को सोचने के लिए मजबूर करती है। वह दर्द की बात करते हुए भी आशावादी बने रहते हैं।उन की प्रमुख रचनायें हैं: नक़्शे-फ़रियादी, दस्ते-सबा, ज़िन्दां-नामा, दस्ते-तहे-संग, सरे-वादी-ए-सीना, शामे-शहरे-यारां, मेरे दिल मेरे मुसाफिर और ग़ुब्बार-ए-अय्याम।
(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)