मेरे रुख़ से सुकूँ टपकता है - अख़्तर अंसारी

Hindi Kavita

Hindi Kavita
हिंदी कविता

akhtar-ansari-ki-gazal

Akhtar Ansari ki Selected Gazal

मेरे रुख़ से सुकूँ टपकता है - अख़्तर अंसारी

मेरे रुख़ से सुकूँ टपकता है
गुफ़्तुगू से जुनूँ टपकता है

मस्त हूँ मैं मेरी नज़र से भी
बाद-ए-लाला-गूँ टपकता है

हाँ कब ख़्वाब-ए-इश्क़ देखा था
अब तक आँखों से ख़ूँ टपकता है

आह अख़्तर मेरी हँसी से भी
मेरा हाल-ए-ज़ुबूँ टपकता है
 

(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Akhtar Ansari) #icon=(link) #color=(#2339bd)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!