अंजुम परवेज सलीमी का जन्म 24 अक्टूबर, 1953 को गुजरांवाला, पंजाब, पाकिस्तान में हुआ था। उनका निकाह निकहत असलम से 22 अक्टूबर, 1978 को हुआ था। अंजुम परवेज सलीमी के दो बेटे जिनका नाम शोएब और उस्मान है।
अंजुम परवेज सलीमी की शिक्षा
बैचलर, पंजाब यूनिवर्सिटी, लाहौर, पाकिस्तान, 1974। मास्टर ऑफ आर्ट्स, पंजाब यूनिवर्सिटी, लाहौर, पाकिस्तान, 1977। मास्टर ऑफ आर्ट्स, एसेक्स यूनिवर्सिटी, कोलचेस्टर, इंग्लैंड, 1986। डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी, एसेक्स यूनिवर्सिटी, कोलचेस्टर, इंग्लैंड, 1988
अंजुम परवेज सलीमी की शिक्षक भाषाविद
अंजुम परवेज सलीमी, पाकिस्तानी भाषाविद, शिक्षिका। फेलो ब्रिटिश काउंसिल, 1985-1988। सदस्य अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ साइंस, लिंग्विस्टिक सोसाइटी ऑफ अमेरिका, लिंग्विस्टिक्स एसोसिएशन ग्रेट ब्रिटियन, इंटरनेशनल एसोसिएशन स्टडी ऑफ चाइल्ड लैंग्वेज, न्यूयॉर्क एकेडमी ऑफ साइंसेज।
अंजुम सलीमी की चुनिंदा ग़ज़ल |
---|
Anjum Saleemi Selected Ghazal |
(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)