Hindi Kavita
हिंदी कविता
Rahat Indori ka jivan parichay
राहत इन्दौरी का जीवन परिचय
डॉ. राहत इन्दौरी (1 जनवरी 1950-11 अगस्त 2020) भारतीय उर्दू शायर और हिंदी फिल्मों के गीतकार हैं। उनका जन्म इंदौर में कपड़ा मिल के कर्मचारी के यहाँ हुआ। डॉ. राहत इन्दौरी के पिता का नाम रफ्तुल्लाह कुरैशी और माता का नाम मकबूल उन निशा बेगम था । उनके एक बड़े भाई अकील और एक छोटे भाई आदिल हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नूतन स्कूल इंदौर में हुई। उन्होंने इस्लामिया करीमिया कॉलेज इंदौर से 1973 में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की और 1975 में बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से उर्दू साहित्य में एम.ए. किया। डॉ. राहत इन्दौरी ने सं 1985 में भोज मुक्त विश्वविद्यालय से उर्दू साहित्य में पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त की। शुरुवाती समय मे उन्होंने मुशायरों पर ध्यान दिया। परन्तु अपनी प्रतिभा के चलते जल्दी ही ख्याति प्राप्त हुई और आगे चल कर उर्दू साहित्य के प्रसिद्ध शायर बन गए। 11 अगस्त 2020 को कोरोनावायरस के सक्रमण के चलते उनका निधन हो गया।
राहत इन्दौरी की प्रमुख रचनाएँ | Rahat Indori Famous Poetry |
---|
धूप-धूप - राहत इन्दौरी |
नाराज़ - राहत इन्दौरी |
रुत - राहत इन्दौरी |
धूप बहुत है - राहत इन्दौरी |
चाँद पागल है - राहत इन्दौरी |
मौजूद - राहत इन्दौरी |
मेरे बाद - राहत इन्दौरी |
चुनिंदा ग़ज़ल - राहत इन्दौरी |
(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)