धूप बहुत है - राहत इन्दौरी | Dhoop Bahut Hai - Rahat Indori

Hindi Kavita
0

Hindi Kavita
हिंदी कविता

rahat-indori-ki-kavita
धूप बहुत है - राहत इन्दौरी
Dhoop Bahut Hai - Rahat Indori (toc)
 

धूप बहुत है मौसम जल थल भेजो ना - राहत इन्दौरी

धूप बहुत है मौसम जल थल भेजो न
बाबा मेरे नाम का बादल भेजो न

मौल्सरी की शाख़ों पर भी दिए जलें
शाख़ों का केसरिया आँचल भेजो न
 
नन्ही-मुन्नी सब चहकारें कहाँ गईं
मोरों के पैरों की पायल भेजो न
 
बस्ती-बस्ती दहशत किसने बो दी है
गलियों-बाज़ारों की हलचल भेजो न
 
सारे मौसम एक उमस के आदी हैं
छाँव की ख़ुशबू, धूप का संदल भेजो न
 
मैं बस्ती में आख़िर किस से बात करूँ
मेरे जैसा कोई पागल भेजो न

सिर्फ़ सच और झूठ की मीज़ान में रक्खे रहे - राहत इन्दौरी

सिर्फ़ सच और झूठ की मीज़ान में रक्खे रहे
हम बहादुर थे मगर मैदान में रक्खे रहे
 
जुगनुओं ने फिर अँधेरों से लड़ाई जीत ली
चाँद-सूरज घर के रौशनदान में रक्खे रहे
 
धीरे-धीरे सारी किरनें ख़ुदकुशी करने लगीं
हम सहीफ़ा थे मगर जुज़दान में रक्खे रहे
 
बंद कमरे खोल कर सच्चाइयाँ रहने लगीं
ख़्वाब कच्ची धूप थे, दालान में रक्खे रहे
 
सिर्फ़ इतना फ़ासला है ज़िंदगी से मौत का
शाख़ से तोड़े गए गुलदान में रक्खे रहे
 
ज़िंदगी भर अपनी गूँगी धड़कनों के साथ-साथ
हम भी घर के क़ीमती सामान में रक्खे रहे

सर पर सात आकाश ज़मीं पर सात समुंदर बिखरे हैं - राहत इन्दौरी

सर पर सात आकाश, ज़मीं पर सात समुंदर बिखरे हैं
आँखें छोटी पड़ जाती हैं इतने मंज़र बिखरे हैं
 
ज़िंदा रहना खेल नहीं है इस आबाद ख़राबे में
वो भी अक्सर टूट गया है, हम भी अक्सर बिखरे हैं
 
उस बस्ती के लोगों से जब बातें कीं तो ये जाना
दुनिया भर को जोड़ने वाले अंदर-अंदर बिखरे हैं
 
इन रातों से अपना रिश्ता जाने कैसा रिश्ता है
नींदें कमरों में जागी हैं, ख़्वाब छतों पर बिखरे हैं
 
आँगन के मासूम शजर ने एक कहानी लिक्खी है
इतने फल शाख़ों पे नहीं थे जितने पत्थर बिखरे हैं
 
सारी धरती, सारे मौसम, एक ही जैसे लगते हैं
आँखों आँखों क़ैद हुए थे मंज़र मंज़र बिखरे हैं

हंसते रहते हैं मुसलसल हम-तुम - राहत इन्दौरी

हंसते रहते हैं मुसल्सल हम-तुम
हों ना जायें कहीं पागल हम-तुम
 
जैसे दरिया किसी दरिया से मिले
आओ! हो जाएँ मुकम्मल हम-तुम
 
उड़ती फिरती है हवाओं में ज़मीं
रेंगते फिरते हैं पैदल हम-तुम
 
प्यास सदियों की लिए आँखों में
देखते रहते हैं बादल हम-तुम
 
धूप हमने ही उगाई है यहां
हैं इसी राह का पीपल हम-तुम
 
शहर की हद ही नहीं आती है
काटते रहते हैं जंगल हम-तुम

हौसले ज़िंदगी के देखते हैं - राहत इन्दौरी

हौसले ज़िंदगी के देखते हैं
चलिए कुछ रोज़ जी के देखते हैं
 
नींद पिछली सदी की ज़ख़्मी है
ख़्वाब अगली सदी के देखते हैं
 
रोज़ हम इस अँधेरी धुँध के पार
क़ाफ़िले रौशनी के देखते हैं
 
धूप इतनी कराहती क्यों है
छाँव के ज़ख़्म सी के देखते हैं
 
टुकटुकी बाँध ली है आँखों ने
रास्ते वापसी के देखते हैं
 
पानियों से तो प्यास बुझती नहीं
आइए ज़हर पी के देखते हैं

हमें दिन-रात मरना चाहिए था - राहत इन्दौरी

हमें दिन-रात मरना चाहिए था
मियाँ कुछ कर गुज़रना चाहिए था
 
बहुत ही ख़ूबसूरत है ये दुनिया
यहाँ कुछ दिन ठहरना चाहिए था
 
मुझे तू ने किनारे से है जाना
समंदर में उतरना चाहिए था
 
यहाँ सदियों से तारीकी जमी है
मेरी शब को सिहरना चाहिए था
 
अकेली रात बिस्तर पर पड़ी है
मुझे इस दिन से डरना चाहिए था
 
डुबोकर मुझको ख़ुश होता है दरिया
उसे तो डूब मरना चाहिए था
 
किसी से बेवफ़ाई की है मैंने
मुझे इक़रार करना चाहिए था
 
ये देखो किरचियाँ हैं आइनों की
सलीक़े से सँवरना चाहिए था
 
किसी दिन उसकी महफ़िल में पहुँचकर
गुलों में रंग भरना चाहिए था
 
फ़लक पर तब्सरा करने से पहले
ज़मीं का क़र्ज़ उतरना चाहिए था

दाव पर मैं भी, दाव पर तू भी है - राहत इन्दौरी

दाव पर मैं भी, दाव पर तू भी है
बेख़बर मैं भी, बेख़बर तू भी
 
आस्मां ! मुझसे दोस्ती करले
दरबदर मैं भी, दरबदर तू भी
 
कुछ दिनों शहर की हवा खा ले
सीख जायेगा सब हुनर तू भी
 
मैं तेरे साथ, तू किसी के साथ
हमसफ़र मैं भी हमसफ़र तू भी
 
हैं वफ़ाओं के दोनों दावेदार
मैं भी इस पुलसिरात पर, तू भी
 
ऐ मेरे दोसत ! तेरे बारे में
कुछ अलग राय थी मगर, तू भी

कौन दरियाओं का हिसाब रखे - राहत इन्दौरी

कौन दरियाओं का हिसाब रखे
नेकियाँ, नेकियों में डाल आया
 
ज़िंदगी किस तरह गुज़ारते हैं
ज़िंदगी भर न ये कमाल आया
 
झूठ बोला है कोई आईना
वर्ना पत्थर में कैसे बाल आया
 
वो जो दो-गज़ ज़मीं थी मेरे नाम
आसमाँ की तरफ़ उछाल आया
 
क्यूँ ये सैलाब-सा है आँखों में
मुस्कुराए थे हम, ख़याल आया

मेरे मरने की ख़बर है उसको - राहत इन्दौरी

मेरे मरने की ख़बर है उसको
अपनी रुसवाई का डर है उसको
 
अब वह पहला-सा नज़र आता नहीं
ऐसा लगता है नज़र है उसको
 
मैं किसी से भी मिलूँ, कुछ भी करूं
मेरी नीयत की ख़बर है उसको
 
भूल जाना उसे आसान नहीं
याद रखना भी हुनर है उसको
 
रोज़ मरने की दुआ माँगता है
जाने किस बात का डर है उसको
 
मंज़िलें साथ लिये फिरता है
कितना दुश्वार सफ़र है उसको

सर पर बोझ अँधियारों का है मौला ख़ैर - राहत इन्दौरी

सर पर बोझ अँधियारों का है मौला ख़ैर
और सफ़र कुहसारों का है मौला ख़ैर
 
दुश्मन से तो टक्कर ली है सौ-सौ बार
सामना अबके यारों का है मौला ख़ैर
 
इस दुनिया में तेरे बाद मेरे सर पर
साया रिश्तेदारों का है मौला ख़ैर
 
दुनिया से बाहर भी निकलकर देख चुके
सब कुछ दुनियादारों का है मौला ख़ैर
 
और क़यामत मेरे चराग़ों पर टूटी
झगड़ा चाँद-सितारों का है मौला ख़ैर
 
लिख रहा है हुजरा पीर फ़क़ीरों का
और मंजर दरबारों का है मौला ख़ैर
 
चौराहों पर वर्दी वाले आ पहुंचे
मौसम फिर त्यौहारों का है मौला ख़ैर
 
एक ख़ुदा है, एक पयम्बर, एक किताब
झगड़ा तो दस्तारों का है मौला ख़ैर
 
वक़्त मिला तो मसजिद भी हो आएंगे
बाक़ी काम मज़ारों का है मौला ख़ैर
 
मैंने 'अलिफ़' से 'ये' तक ख़ुशबू बिखरा दी
लेकिन गांव गंवारों का है मौला ख़ैर

हमें अब इश्क़ का चाला पड़ा है - राहत इन्दौरी

हमें अब इश्क़ का चाला पड़ा है
बड़े मुँहज़ोर से पाला पड़ा है
 
कई दिन से नहीं डूबा यह सूरज
हथेली पर मेरी छाला पड़ा है
 
यह साज़िश धूप की है या हवा की
गुलों का रंग क्यों काला पड़ा है
 
सफ़र पर मैं तो तनहा जा रहा हूं
यह बस्ती भर में क्यों ताला पड़ा है
 
मेरी पलकों पे उतरे फिर फ़रिश्ते
समुन्दर फिर तह-ओ-बाला पड़ा है
 
सुनहरा चांद उतरा है नदी में
किनारे चांद का हाला पड़ा है
 
यहां पर ख़त्म हैं ऊंची उड़ानें
ज़मीं पर आसमां वाला पड़ा है
 
उलझकर रह गए हैं सारे मंज़र
हमारी आंख में जाला पड़ा है
 
हवा है दोपहर तक भीगी-भीगी
सवेरे देर तक पाला पड़ा है

पुराने शहर के मंज़र निकलने लगते हैं - राहत इन्दौरी

पुराने शहर के मंज़र निकलने लगते हैं
ज़मीं जहाँ भी खुले घर निकलने लगते हैं
 
मैं खोलता हूँ सदफ़ मोतियों के चक्कर में
मगर यहाँ भी समन्दर निकलने लगते हैं
 
हसीन लगते हैं जाड़ों में सुबह के मंज़र
सितारे धूप पहन कर निकलने लगते हैं
 
बुलन्दियों का तसव्वुर भी ख़ूब होता है
कभी-कभी तो मेरे पर निकलने लगते हैं
 
बुरे दिनों से बचाना मुझे मेरे मौला !
क़रीबी दोस्त भी बच कर निकलने लगते हैं
 
अगर ख़्याल भी आए कि तुझको ख़त लिक्खूँ
तो घोंसलों से कबूतर निकलने लगते हैं

अपने दीवार-ओ-दर से पूछते हैं - राहत इन्दौरी

अपने दीवार-ओ-दर से पूछते हैं
घर के हालात घर से पूछते हैं
 
क्यूँ अकेले हैं क़ाफ़िले वाले
एक-एक हमसफ़र से पूछते हैं
 
कितने जंगल हैं इन मकानों में
बस यही शहर भर से पूछते हैं
 
यह जो दीवार है यह किस की है
हम इधर वह उधर से पूछते हैं
 
हैं कनीज़ें भी इस महल में क्या
शाहज़ादों के डर से पूछते हैं
 
क्या कहीं क़त्ल हो गया सूरज
रात से रात-भर से पूछते हैं
 
जुर्म है ख़्वाब देखना भी क्या
रात-भर चश्म-ए-तर से पूछते हैं
 
ये मुलाक़ात आख़िरी तो नहीं
हम जुदाई के डर से पूछते हैं
 
कौन वारिस है छाँव का आख़िर
धूप में हम-सफ़र से पूछते हैं
 
ये किनारे भी कितने सादा हैं
कश्तियों को भँवर से पूछते हैं
 
वो गुज़रता तो होगा अब तन्हा
एक-इक रहगुज़र से पूछते हैं
 
क्या कभी ज़िंदगी भी देखेंगे
बस यही उम्र-भर से पूछते हैं
 
ज़ख़्म का नाम फूल कैसे पड़ा
तेरे दस्त-ए-हुनर से पूछते हैं

हमने ख़ुद अपनी रहनुमाई की - राहत इन्दौरी

हमने ख़ुद अपनी रहनुमाई की
और शोहरत हुई ख़ुदाई की
 
मैंने दुनिया से, मुझ से दुनिया ने
सैकड़ों बार बेवफ़ाई की
 
खुले रहते हैं सारे दरवाज़े
कोई सूरत नहीं रिहाई की
 
टूटकर हम मिले हैं पहली बार
ये शुरूआ'त है जुदाई की
 
सोए रहते हैं ओढ़ कर ख़ुद को
अब ज़रूरत नहीं रज़ाई की
 
मंज़िलें चूमती हैं मेरे क़दम
दाद दीजे शिकस्ता-पाई की
 
ज़िंदगी जैसे-तैसे काटनी है
क्या भलाई की, क्या बुराई की
 
इश्क़ के कारोबार में हमने
जान दे कर बड़ी कमाई की
 
अब किसी की ज़बाँ नहीं खुलती
रस्म जारी है मुँह-भराई की

शजर हैं अब समर आसार मेरे - राहत इन्दौरी

शजर हैं अब समर आसार मेरे
उगे आते हैं दावेदार मेरे
 
मुहाजिर हैं न अब अंसार मेरे
मुख़ालिफ़ हैं बहुत इस बार मेरे
 
यहाँ इक बूँद का मुहताज हूँ मैं
समुंदर हैं समुंदर पार मेरे
 
अभी मुर्दों में रूहें फूँक डालें
अगर चाहें तो ये बीमार मेरे
 
हवाएँ ओढ़ कर सोया था दुश्मन
गए बेकार सारे वार मेरे
 
मैं आ कर दुश्मनों में बस गया हूँ
यहाँ हमदर्द हैं दो-चार मेरे
 
हँसी में टाल देना था मुझे भी
ख़ता क्यूँ हो गए सरकार मेरे
 
तसव्वुर में न जाने कौन आया
महक उट्ठे दर-ओ-दीवार मेरे
 
तुम्हारा नाम दुनिया जानती है
बहुत रुस्वा हैं अब अशआर मेरे
 
भँवर में रुक गई है नाव मेरी
किनारे रह गए इस पार मेरे
 
मैं ख़ुद अपनी हिफ़ाज़त कर रहा हूँ
अभी सोए हैं पहरे-दार मेरे

इधर की शय उधर कर दी गई है - राहत इन्दौरी

इधर की शय उधर कर दी गई है
ज़मीं ज़ेरो-ज़बर कर दी गई है
 
ये काली रात है दो चार पल की
ये कहने में सहर कर दी गई है
 
तआरुफ़ को ज़रा फैला दिया है
कहानी मुख्तसर कर दी गई है
 
इबादत में बसर करनी थी लेकिन
ख़राबों में बसर कर दी गई है
 
कई ज़र्रात बाग़ी हो चुके हैं
सितारों को ख़बर कर दी गई है
 
वह मेरी हम-क़दम होने न पाई
जो मेरी हम-सफ़र कर दी गई है

पाँव से आसमान लिपटा है - राहत इन्दौरी

पाँव से आसमान लिपटा है
रास्तों से मकान लिपटा है
 
रौशनी है तेरे ख़यालों की
मुझसे रेशम का थान लिपटा है
 
कर गये सब किनारा कश्ती से
सिर्फ़ इक बादवन लिपटा है
 
दे तवानाईयां मेरे माबूद !
जिस्म से ख़ानदान लिपटा है
 
और मैं सुन रहा हूँ क्या-क्या कुछ
मुझसे एक बेजुबान लिपटा है
 
सारी दुनिया बुला रही है मगर
मुझसे हिन्दोस्तान लिपटा है

सफ़र में जब भी इरादे जवान मिलते हैं - राहत इन्दौरी

सफ़र में जब भी इरादे जवान मिलते हैं
खुली हवाएँ, खुले बादबान मिलते हैं
 
बहुत कठिन है मसाफ़त नई ज़मीनों की
क़दम-क़दम पे नये आसमान मिलते हैं
 
मैं उस मुहल्ले में एक उम्र काट आया हूँ
जहाँ पे घर नहीं मिलते, मकान मिलते हैं
 
बात आपस में जो ज़ोर-ज़ोर से करते हैं
सफ़र में ऐसे कई बेज़बान मिलते हैं
 
जहाँ-जहाँ भी चिराग़ों ने ख़ुदकुशी की है
वहाँ-वहाँ पे हवा के निशान मिलते हैं
 
रक़ीब, दोस्त, पड़ोसी, अज़ीज़, रिश्तेदार
मेरे ख़िलाफ़ सभी के बयान मिलते हैं

ऊँचे-ऊँचे दरबारों से क्या लेना - राहत इन्दौरी

ऊँचे-ऊँचे दरबारों से क्या लेना
बेचारे हैं, बेचारों से क्या लेना
 
जो मांगेंगे तूफ़ानों से मांगेंगे
काग़ज़ की इन पतवारों से क्या लेना
 
हम ठहरे बंजारे हम बंजारों को
दरवाज़ों और दीवारों से क्या लेना
 
ख़्वाबों वाली कोई चीज़ नहीं मिलती
सोच रहा हूँ बाज़ारों से क्या लेना
 
ख़ाली हाथों जीतना है ये जंग हमें
लकड़ी की इन तलवारों से क्या लेना
 
आग में हम तो बाग़ लगाते हैं हमको
दोज़ख़ ! तेरे अंगारों से क्या लेना
 
चारागरी का दावा करते फिरते हैं
बस्ती के इन बीमारों से क्या लेना
 
साथ हमारे कई सुनहरी सदियाँ हैं
हमें शनीचर, इतवारों से क्या लेना
 
अपना मालिक अपना ख़ालिक़ अफ़ज़ल है
आती-जाती सरकारों से क्या लेना
 
पाँव पसारो सारी धरती अपनी है
यार ! इजाज़त मक्कारों से क्या लेना

काम सब ग़ैर-ज़रूरी हैं जो सब करते हैं - राहत इन्दौरी

काम सब ग़ैर-ज़रूरी हैं जो सब करते हैं
और हम कुछ नहीं करते हैं ग़ज़ब करते हैं
 
आप की नज़रों में सूरज की है जितनी अज़्मत
हम चराग़ों का भी उतना ही अदब करते हैं
 
हम पे हाकिम का कोई हुक्म नहीं चलता है
हम क़लंदर हैं शहंशाह लक़ब करते हैं
 
देखिए जिस को उसे धुन है मसीहाई की
आज कल शहर के बीमार मतब करते हैं
 
ख़ुद को पत्थर सा बना रक्खा है कुछ लोगों ने
बोल सकते हैं मगर बात ही कब करते हैं
 
एक इक पल को किताबों की तरह पढ़ने लगे
उम्र भर जो न किया हम ने वो अब करते हैं

किसने दस्तक दी है दिल पर कौन है - राहत इन्दौरी

किसने दस्तक दी है दिल पर कौन है
आप तो अन्दर हैं बाहर कौन है
 
रौशनी ही रौशनी है हर तरफ़
मेरी आँखों में मुन्नवर कौन है
 
आसमां झुक-झुक के करता है सवाल
आपके कद के बराबर कौन है
 
हम रखेंगें अपने अश्कों का हिसाब
पूछने वाला समंदर कौन है
 
सारी दुनिया हैरती है किसलिए
दूर तक मंज़र ब मंज़र कौन है

शराब छोड़ दी तुमने कमाल है ठाकुर - राहत इन्दौरी

शराब छोड़ दी तुमने कमाल है ठाकुर
मगर ये हाथ में क्या लाल लाल है ठाकुर
 
कई मलूल से चेहरे तुम्हारे गाँव में हैं सुना है
तुम को भी इस का मलाल है ठाकुर
 
ख़राब हालों का जो हाल था ज़माने से
तुम्हारे फैज़ से अब भी बहाल है ठाकुर
 
इधर तुहारे ख़ज़ाने जवाब देते हैं
उधर हमारी अना का सवाल है ठाकुर
 
किसी गरीब दुपट्टे का कर्ज़ है इस पर
तुम्हारे पास जो रेशम की शाल है ठाकुर
 
तुम्हारी लाल हवेली छुपा न पाएगी
हमे ख़बर है कहाँ कितना माल है ठाकुर
 
दुआ को नन्हे गुलाबों ने हाथ उठाये हैं
बस अब यहाँ से तुम्हारा जवाल है ठाकुर

मोहब्बतों के सफ़र पर निकल के देखूँगा - राहत इन्दौरी

मोहब्बतों के सफ़र पर निकल के देखूँगा
ये पुल-सिरात अगर है तो चल के देखूँगा
 
सवाल ये है कि रफ़्तार किस की कितनी है
मैं आफ़्ताब से आगे निकल के देखूँगा
 
मज़ाक़ अच्छा रहेगा ये चाँद-तारों से
मैं आज शाम से पहले ही ढल के देखूँगा
 
वो मेरे हुक्म को फ़रियाद जान लेता है
अगर ये सच है तो लहजा बदल के देखूँगा
 
उजाले बाँटने वालों पे क्या गुज़रती है
किसी चराग़ की मानिंद जल के देखूँगा
 
अजब नहीं कि वही रौशनी मुझे मिल जाए
मैं अपने घर से किसी दिन निकल के देखूँगा
 

जितना देख आये हैं अच्छा है यही काफ़ी है - राहत इन्दौरी

जितना देख आये हैं अच्छा है यही काफ़ी है
अब कहाँ जाइयेगा दुनिया है यही काफ़ी है
 
हमसे नाराज़ है एक सूरज कि पड़े सोते हो
जाग उठने की तमन्ना है बस यही काफ़ी है
 
अब ज़रूरी तो नहीं है कि वह फलदार भी हो
शाख से पेड़ का रिश्ता है यही काफ़ी है
 
लाओ मैं तुमको समुन्दर के इलाके लिख दूं
मेरे हिस्से में ये क़तरा है यही काफ़ी है
 
अब अगर कम भी जियें हम तो कोई रंज नहीं
हमको जीने का सलीक़ा है यही काफ़ी है
 
क्या ज़रूरी है कभी तुम से मुलाक़ात भी हो
तुमसे मिलने की तमन्ना है यही काफ़ी है
 
अब सितारों पे कहां जायें तनाबें लेकर,
ये जो मिट्‌टी का घरौंदा है यही काफ़ी है।

सब को रुस्वा बारी बारी किया करो - राहत इन्दौरी

सब को रुस्वा बारी बारी किया करो
हर मौसम में फ़तवे जारी किया करो
 
रातों का नींदों से रिश्ता टूट चुका
अपने घर की पहरे-दारी किया करो
 
क़तरा क़तरा शबनम गिन कर क्या होगा
दरियाओं की दावे-दारी किया करो
 
रोज़ क़सीदे लिक्खो गूँगे बहरों के
फ़ुर्सत हो तो ये बेगारी किया करो
 
शब भर आने वाले दिन के ख़्वाब बुनो
दिन भर फ़िक्र-ए-शब-बेदारी किया करो
 
चाँद ज़ियादा रौशन है तो रहने दो
जुगनू-भय्या जी मत भारी किया करो
 
जब जी चाहे मौत बिछा दो बस्ती में
लेकिन बातें प्यारी प्यारी किया करो
 
रात बदन-दरिया में रोज़ उतरती है
इस कश्ती में ख़ूब सवारी किया करो
 
रोज़ वही इक कोशिश ज़िंदा रहने की
मरने की भी कुछ तय्यारी किया करो
 
ख़्वाब लपेटे सोते रहना ठीक नहीं
फ़ुर्सत हो तो शब-बेदारी किया करो
 
काग़ज़ को सब सौंप दिया ये ठीक नहीं
शेर कभी ख़ुद पर भी तारी किया करो

मौत की तफ़सील होनी चाहिये - राहत इन्दौरी

मौत की तफ़सील होनी चाहिये
शहर में एक झील होनी चाहिये
 
चाँद तो हर शब निकलता है मगर
ताक़ में क़न्दील होनी चाहिये
 
रौशनी जो जिस्म तक महदूद है
रूह में तहलील होनी चाहिये
 
हुक्म गूंगों का है लेकिन हुक्म है
हुक्म की तामील होनी चाहिये
 

दिये जलाये तो अंजाम क्या हुआ मेरा - राहत इन्दौरी

दिये जलाये तो अंजाम क्या हुआ मेरा
लिखा है तेज हवाओं ने मर्सिया मेरा
 
कहीं शरीफ नमाज़ी कहीं फ़रेबी पीर
कबीला मेरा नसब मेरा सिलसिला मेरा
 
किसी ने जहर कहा है किसी ने शहद कहा
कोई समझ नहीं पाता है जायका मेरा
 
मैं चाहता था ग़ज़ल आस्मान हो जाये
मगर ज़मीन से चिपका है काफ़िया मेरा
 
मैं पत्थरों की तरह गूंगे सामईन में था
मुझे सुनाते रहे लोग वाकिया मेरा
 
उसे खबर है कि मैं हर्फ़-हर्फ़ सूरज हूँ
वो शख्स पढ़ता रहा है लिखा हुआ मेरा
 
जहाँ पे कुछ भी नहीं है वहाँ बहुत कुछ है
ये कायनात तो है खाली हाशिया मेरा
 
बुलंदियों के सफर में ये ध्यान आता है
ज़मीन देख रही होगी रास्ता मेरा
 
मैं जंग जीत चुका हूँ मगर ये उलझन है
अब अपने आप से होगा मुक़ाबला मेरा
 
खिंचा-खिंचा मैं रहा ख़ुद से जाने क्यों वरना
बहुत ज्यादा न था मुझसे फ़ासला मेरा

सिर्फ़ ख़ंजर ही नहीं आँखों में पानी चाहिए - राहत इन्दौरी

सिर्फ़ ख़ंजर ही नहीं आँखों में पानी चाहिए
ऐ ख़ुदा दुश्मन भी मुझ को ख़ानदानी चाहिए
 
शहर की सारी अलिफ़-लैलाएँ बूढ़ी हो चुकीं
शाहज़ादे को कोई ताज़ा कहानी चाहिए
 
मैं ने ऐ सूरज तुझे पूजा नहीं समझा तो है
मेरे हिस्से में भी थोड़ी धूप आनी चाहिए
 
मेरी क़ीमत कौन दे सकता है इस बाज़ार में
तुम ज़ुलेख़ा हो तुम्हें क़ीमत लगानी चाहिए
 
ज़िंदगी है इक सफ़र और ज़िंदगी की राह में
ज़िंदगी भी आए तो ठोकर लगानी चाहिए
 
मैं ने अपनी ख़ुश्क आँखों से लहू छलका दिया
इक समुंदर कह रहा था मुझ को पानी चाहिए

धर्म बूढ़े हो गए मज़हब पुराने हो गए - राहत इन्दौरी

धर्म बूढ़े हो गए मज़हब पुराने हो गए
ऐ तमाशागार तेरे करतब पुराने हो गए
 
कैसी चाहत क्या मुरव्वत क्या मुहब्बत क्या ख़ुलूस
इन सभी अल्फ़ाज़ के मतलब पुराने हो गए
 
आज-कल छुट्टी के दिन भी घर पड़े रहते हैं हम
शाम, साहिल ,तुम, समंदर सब पुराने हो गए
 
रेंगते रहते हैं हम सदियों से सदियाँ ओढ़कर
हम नए थे ही कहाँ जो अब पुराने हो गए
 
आस्तीनों में वही खंजर वही हमदर्दियाँ
है नए अहबाब लेकिन ढब पुराने हो गए
 
एक ही मरकज़ पे आँखें जंग-आलूदा हुईं
चाक पर फिर-फिर के रोज़ो-शब पुराने हो गए

मेरी तेज़ी, मेरी रफ़्तार हो जा - राहत इन्दौरी

मेरी तेज़ी, मेरी रफ़्तार हो जा
सुबक रौ, उठ कभी तलवार हो जा
 
अभी सूरज सदा देकर गया है
ख़ुदा के वास्ते बेदार हो जा
 
है फ़ुर्सत तो किसी से इश्क कर ले
हमारी ही तरह बेकार हो जा
 
तेरी दुश्मन है तेरी सादालौही
मेरी माने तो तू कुछ दुशवार हो जा
 
शिकस्ता कश्तियों से क्या उम्मीदें
किनारे सो रहे हैं, पार हो जा
 
तुझे कया दर्द की लज़्ज़त बताएँ
मसीहा ! आ कभी बीमार हो जा

उसे अब के वफ़ाओं से गुज़र जाने की जल्दी थी - राहत इन्दौरी

उसे अब के वफ़ाओं से गुज़र जाने की जल्दी थी
मगर इस बार मुझ को अपने घर जाने की जल्दी थी
 
इरादा था कि मैं कुछ देर तूफ़ाँ का मज़ा लेता
मगर बेचारे दरिया को उतर जाने की जल्दी थी
 
मैं अपनी मुट्ठियों में क़ैद कर लेता ज़मीनों को
मगर मेरे क़बीले को बिखर जाने की जल्दी थी
 
मैं आख़िर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता
यहाँ हर एक मौसम को गुज़र जाने की जल्दी थी
 
वह शाख़ों से जुदा होते हुए पत्तों पे हँसते थे
बड़े ज़िंदा-नज़र थे जिन को मर जाने की जल्दी थी
 
मैं साबित किस तरह करता कि हर आईना झूटा है
कई कम-ज़र्फ़ चेहरों को उतर जाने की जल्दी थी

तेरे वादे की तेरे प्यार की मोहताज नहीं - राहत इन्दौरी

तेरे वादे की तेरे प्यार की मोहताज नहीं
ये कहानी किसी किरदार की मोहताज नहीं
 
आसमां ओढ़ के सोए हैं खुले मैदां में
अपनी ये छत किसी दीवार की मोहताज नहीं
 
ख़ाली कशकौल पे इतराई हुई फिरती है
ये फ़क़ीरी किसी दस्तार की मोहताज नहीं
 
ख़ुद कफ़ीली का हुनर सीख लिया है मैंने
ज़िन्दगी अब किसी सरकार की मोहताज नहीं
 
मेरी तहरीर है चस्पां मेरी पेशानी पर
अब जुबां ज़िल्लत-ए-इज़हार की मोहताज नहीं
 
लोग होंठों पे सजाए हुए फिरते हैं मुझे
मेरी शोहरत किसी अख़बार की मोहताज नहीं
 
रोज़ आबाद नये शहर किया करती है
शायरी अब किसी दरबार की मोहताज नहीं
 
मेरे अख़लाक़ की एक धूम है बाज़ारों में
ये वह शय है जो ख़रीदार की मोहताज नहीं
 
इसे तूफ़ां ही किनारे से लगा देते हैं
मेरी कश्ती किसी पतवार की मोहताज नहीं
 
मैंने मुल्कों की तरह लोगों के दिल जीते हैं
ये हुकूमत किसी तलवार की मोहताज नहीं

ऊँघती रहगुज़र के बारे में - राहत इन्दौरी

ऊँघती रहगुज़र के बारे में
लोग पूछेंगे घर के बारे में
 
मील के पत्थरों से पूछता हूँ
अपने एक हमसफ़र के बारे में
 
मश्वरा कर रहे हैं आपस में
चन्द जुगनू सहर के बारे में
 
एक सच्ची ख़बर सुनानी है
एक झूठी ख़बर के बारे में
 
उंगलियों से लहु टपकता है
क्या लिखें चारागर के बारे में
 
लाख वह गुमशुदा सही लेकिन
जानता है ख़िज़र के बारे में

दरबदर जो थे वह दीवारों के मालिक हो गये - राहत इन्दौरी

दरबदर जो थे वह दीवारों के मालिक हो गये
मेरे सब दरबान, दरबारों के मालिक हो गये
 
लफ़्ज़ गूँगे हो चुके, तहरीर अंधी हो चुकी
जितने मुख़बिर थे वे अख़बारों के मालिक हो गये
 
लाल सूरज आसमां से घर की छत पर आ गया
जितने थे बेकार सब कारों के मालिक हो गये
 
और अपने घर में हम बैठे रहे मशअल बकफ़
चन्द जुगनू चांद और तारों के मालिक हो गये
 
देखते ही देखते कितनी दुकानें खुल गईं
बिकने आए थे वह बाज़ारों के मालिक हो गये
 
सर बकफ़ थे तो सरों से हाथ धोना पड़ गया
सर झुकाए थे वह दस्तारों के मालिक हो गये

दो गज़ टुकड़ा उजले-उजले बादल का - राहत इन्दौरी

दो गज़ टुकड़ा उजले-उजले बादल का
याद आता है एक दुपट्टा मलमल का
 
शहर के मंज़र देख के चीख़ा करता है
मेरे अन्दर इक सन्नाटा जंगल का
 
बादल हाथी-घोड़े ले कर आते हैं
लेकिन अपना रस्ता तो है पैदल का
 
मुझसे आकर मेरी जुबां में बात करे
लिखता रहता है जो खाता हर पल का
 
आते-जाते अंधी आँखें पढ़ती हैं
हर पत्थर पर नाम लिखा है मख़मल का
 
खुले-खुले से रहने के हम आदी हैं
ध्यान किसे है दरवाज़े की साँक़ल का
 
देखें किस दिन पहुँचोगे तुम तारों तक
ऊँचाई तक इक रस्ता है दलदल का
 
गीला दामन गीली-गीली आँखें हैं
हर मौसम में एक मौसम है जल-थल का
 
मुझको अपने रंग में ढाला दुनिया ने
साँप हुआ हूँ ख़ुद ही अपने सन्दल का
 
देखें कितना बाज़ारों में आए उछाल
हम सोना हैं और ज़माना पीतल का

दुआओं में वह तुम्हें याद करने वाला है - राहत इन्दौरी

दुआओं में वह तुम्हें याद करने वाला है
कोई फ़क़ीर की इमदाद करने वाला है
 
ये सोच-सोच के शर्मिन्दगी-सी होती है
वह हुक्म देगा जो फ़रियाद करने वाला है
 
ज़मीन ! हम भी तेरे वारिसों में हैं कि नहीं
वह इस सवाल को बुनियाद करने वाला है
 
यही ज़मीन मुझे गोद लेने वाली है
ये आसमां मेरी इमदाद करने वाला है
 
ये वक़्त तू जिसे बरबाद करता रहता है
ये वक़्त ही तुझे बरबाद करने वाला है
 
ख़ुदा दराज़ करे उम्र मेरे दुश्मन की
कोई तो है जो मुझे याद करने वाला है

सबब वह पूछ रहे हैं उदास होने का - राहत इन्दौरी

सबब वह पूछ रहे हैं उदास होने का
मिरा मिज़ाज नहीं बेलिबास होने का
 
नया बहाना है हर पल उदास होने का
ये फ़ायदा है तिरे घर के पास होने का
 
महकती रात के लम्हो ! नज़र रखो मुझ पर
बहाना ढूँढ़ रहा हूँ उदास होने का
 
मैं तेरे पास बता किस ग़रज़ से आया हूँ
सुबूत दे मुझे चेहरा-शनास होने का
 
मिरी ग़ज़ल से बना ज़ेहन में कोई तस्वीर
सबब न पूछ मिरे देवदास होने का
 
कहाँ हो आओ मिरी भूली-बिसरी यादो आओ
ख़ुश-आमदीद है मौसम उदास होने का
 
कई दिनों से तबीअ'त मिरी उदास न थी
यही जवाज़ बहुत है उदास होने का
 
मैं अहमियत भी समझता हूँ क़हक़हों की मगर
मज़ा कुछ अपना अलग है उदास होने का
 
मिरे लबों से तबस्सुम मज़ाक़ करने लगा
मैं लिख रहा था क़सीदा उदास होने का
 
पता नहीं ये परिंदे कहाँ से आ पहुँचे
अभी ज़माना कहाँ था उदास होने का
 
मैं कह रहा हूँ कि ऐ दिल इधर-उधर न भटक
गुज़र न जाए ज़माना उदास होने का

अँधेरे चारों तरफ़ सांय-सांय करने लगे - राहत इन्दौरी

अँधेरे चारों तरफ़ सांय-सांय करने लगे
चिराग़ हाथ उठाकर दुआएँ करने लगे
 
तरक़्क़ी कर गए बीमारियों के सौदागर
ये सब मरीज़ हैं जो अब दवाएँ करने लगे
 
लहूलोहान पड़ा था ज़मीं पे इक सूरज
परिन्दे अपने परों से हवाएँ करने लगे
 
ज़मीं पे आ गए आँखों से टूट कर आँसू
बुरी ख़बर है फ़रिश्ते ख़ताएँ करने लगे
 
झुलस रहे हैं यहाँ छाँव बाँटने वाले
वो धूप है कि शजर इलतिजाएँ करने लगे
 
अजीब रंग था मजलिस का, ख़ूब महफ़िल थी
सफ़ेद पोश उठे कांय-कांय करने लगे

अगर ख़िलाफ़ हैं होने दो जान थोड़ी है - राहत इन्दौरी

अगर ख़िलाफ़ हैं होने दो जान थोड़ी है
ये सब धुआँ है कोई आसमान थोड़ी है
 
लगेगी आग तो आएँगे घर कई ज़द में
यहाँ पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है
 
मैं जानता हूँ कि दुश्मन भी कम नहीं लेकिन
हमारी तरह हथेली पे जान थोड़ी है
 
हमारे मुँह से जो निकले वही सदाक़त है
हमारे मुँह में तुम्हारी ज़ुबान थोड़ी है
 
सभी का ख़ून है शामिल यहाँ की मिट्टी में
किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है
 
जो आज साहिबे मसनद हैं कल नहीं होंगे
किराएदार हैं ज़ाती मकान थोड़ी है
 

रात की धड़कन जब तक जारी रहती है - राहत इन्दौरी

रात की धड़कन जब तक जारी रहती है
सोते नहीं हम ज़िम्मेदारी रहती है
 
जब से तू ने हल्की हल्की बातें कीं
यार तबीअत भारी भारी रहती है
 
पाँव कमर तक धँस जाते हैं धरती में
हाथ पसारे जब ख़ुद्दारी रहती है
 
वो मंज़िल पर अक्सर देर से पहुँचे हैं
जिन लोगों के पास सवारी रहती है
 
छत से उस की धूप के नेज़े आते हैं
जब आँगन में छाँव हमारी रहती है
घर के बाहर ढूँढता रहता हूँ दुनिया
घर के अंदर दुनिया-दारी रहती है

बैर दुनिया से क़बीले से लड़ाई लेते - राहत इन्दौरी

बैर दुनिया से क़बीले से लड़ाई लेते
एक सच के लिए किस-किस से बुराई लेते
 
आबले अपने ही अँगारों के ताज़ा हैं अभी
लोग क्यूँ आग हथेली पे पराई लेते
 
बर्फ़ की तरह दिसम्बर का सफ़र होता है
हम उसे साथ न लेते तो रज़ाई लेते
 
कितना मानूस-सा हमदर्दों का ये दर्द रहा
इश्क़ कुछ रोग नहीं था जो दवाई लेते
 
चाँद रातों में हमें डसता है दिन में सूरज
शर्म आती है अंधेरों से कमाई लेते
 
तुम ने जो तोड़ दिए ख़्वाब हम उन के बदले
कोई क़ीमत कभी लेते तो ख़ुदाई लेते
 

तो क्या बारिश भी ज़हरीली हुई है - राहत इन्दौरी

तो क्या बारिश भी ज़हरीली हुई है
हमारी फ़स्ल क्यों नीली हुई है
 
ये किसने बाल खोले मौसमों के
हवा क्यों इतनी बर्फ़ीली हुई है
 
किसी दिन पूछिये सूरजमुखी से
कि रंगत किसलिये पीली हुई है
 
सफ़र का लुत्फ़ बढ़ता जा रहा है
ज़मीं कुछ और पथरीली हुई है
 
सुनहरी लग रहा है एक-एक पल
कई सदियों में तबदीली हुई है
 
दिखाया है अगर सूरज ने गुस्सा
तो बालू और चमकीली हुई है

चराग़ों को उछाला जा रहा है - राहत इन्दौरी

चराग़ों को उछाला जा रहा है
हवा पर रोब डाला जा रहा है
 
न हार अपनी न अपनी जीत होगी
मगर सिक्का उछाला जा रहा है
 
वो देखो मय-कदे के रास्ते में
कोई अल्लाह-वाला जा रहा है
 
थे पहले ही कई साँप आस्तीं में
अब इक बिच्छू भी पाला जा रहा है
 
मिरे झूटे गिलासों की छका कर
बहकतों को सँभाला जा रहा है
 
हमी बुनियाद का पत्थर हैं लेकिन
हमें घर से निकाला जा रहा है
 
जनाज़े पर मिरे लिख देना यारो
मोहब्बत करने वाला जा रहा है

ये सर्द रातें भी बन कर अभी धुआँ उड़ जाएँ - राहत इन्दौरी

ये सर्द रातें भी बन कर अभी धुआँ उड़ जाएँ
वह इक लिहाफ़ मैं ओढूँ तो सर्दियाँ उड़ जाएँ
 
ख़ुदा का शुक्र कि मेरा मकाँ सलामत है
हैं इतनी तेज़ हवाएँ कि बस्तियाँ उड़ जाएँ
 
ज़मीं से एक तअल्लुक़ ने बाँध रक्खा है
बदन में ख़ून नहीं हो तो हड्डियाँ उड़ जाएँ
 
बिखर-बिखर सी गई है किताब साँसों की
ये काग़ज़ात ख़ुदा जाने कब कहाँ उड़ जाएँ
 
रहे ख़याल कि मज्ज़ूब-ए-इश्क़ हैं हम लोग
अगर ज़मीन से फूंकें तो आसमाँ उड़ जाएँ
 
हवाएँ बाज़ कहाँ आती हैं शरारत से
सरों पे हाथ न रक्खें तो पगड़ियाँ उड़ जाएँ
 
बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर
जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ

खुश्क दरियाओं में हल्की सी रवानी और है - राहत इन्दौरी

खुश्क दरियाओं में हल्की सी रवानी और है
रेत के नीचे अभी थोड़ा सा पानी और है
 
इक कहानी खत्म करके वो बहुत है मुतमईन
भूल बैठा है कि आगे इक कहानी और है
 
जो भी मिलता है उसे अपना समझ लेता हूँ मैं
एक बीमारी मुझे ये खानदानी और है
 
बोरिये पर बैठिए, कुल्हड़ में पानी पीजिए
हम कलन्दर हैं हमारी मेजबानी और है
 
एक दिन इस शहर की कीमत लगाईं जायेगी
गाँव में थोड़ी बहुत खेती-किसानी और है
 
कौन फिर पूछेगा गूंगे मुंसिफ़ों से खैरियत
एक ले-देकर हमारी बे-ज़बानी और है
 

हर मुसाफ़िर है सहारे तेरे - राहत इन्दौरी

हर मुसाफ़िर है सहारे तेरे
कश्तियां तेरी, किनारे तेरे
 
तेरे दामन को ख़बर दे कोई,
टूटते रहते हैं तारे तेरे
 
धूप दरिया में रवानी थी बहुत
बह थक गए चांद सितारे तेरे
 
तेरे दरवाज़े को जुम्बिश न हुई
मैंने सब नाम पुकारे तेरे
 
बे तलब आँखों में क्या-क्या कुछ है
वो समझता है इशारे तेरे
 
कब पसीजेंगे ये बहरे बादल
हैं शज़र हाथ पसारे तेरे
 
मेरा इक पल भी मुझे मिल न सका
मैंने दिन-रात गुज़ारे तेरे
 
तेरी आँखें तेरी बीनाई है
तेरे मंज़र हैं नज़ारे तेरे
 
यह मेरी प्यास बता सकती है
क्यों समंदर हुए खारे तेरे
 
जो भी मनसूब तेरे नाम से थे
मैंने सब क़र्ज़ उतारे तेरे
 
तूने लिखा मेरे चेहरे पे धुंआ
मैंने आईने संवारे तेरे
 
और मेरा दिल वही मुफ़लिस का चिराग़
चाँद तेरा है सितारे तेरे

ये हर सू जो फ़लक-मंज़र खड़े हैं - राहत इन्दौरी

ये हर सू जो फ़लक-मंज़र खड़े हैं
न जाने किसके पैरों पर खड़े हैं
 
तुला है धूप बरसाने पे सूरज
शजर भी छतरियाँ लेकर खड़े हैं
 
उन्हें नामों से मैं पहचानता हूँ
मेरे दुश्मन मेरे अन्दर खड़े हैं
 
किसी दिन चाँद निकला था यहाँ से
उजाले आज भी छत पर खड़े हैं
 
जुलूस आने को है दीदावरों का
नजर नीची किये मंजर खड़े हैं
 
उजाला-सा है कुछ कमरे के अन्दर
ज़मीनो-आस्माँ बाहर खड़े हैं
 

अब अपनी रूह के छालों का कुछ हिसाब करूँ - राहत इन्दौरी

अब अपनी रूह के छालों का कुछ हिसाब करूँ
मैं चाहता था चिराग़ों को आफ़्ताब करूँ
 
बुतों से मुझको इजाज़त अगर कभी मिल जाए
तो शहर-भर के ख़ुदाओं को बे-नक़ाब करूँ
 
मैं करवटों के नए ज़ाविये लिखूँ शब-भर
ये इश्क़ है तो कहाँ ज़िंदगी अज़ाब करूँ
 
है मेरे चारों तरफ़ भीड़ गूँगे-बहरों की
किसे ख़तीब बनाऊँ किसे ख़िताब करूँ
 
उस आदमी को बस इक धुन सवार रहती है
बहुत हसीं है ये दुनिया इसे ख़राब करूँ
 
ये ज़िंदगी जो मुझे क़र्ज़दार करती रही
कहीं अकेले में मिल जाए तो हिसाब करूँ

ज़िन्दगी उम्र से बड़ी तो नहीं - राहत इन्दौरी

ज़िन्दगी उम्र से बड़ी तो नहीं
ये कहीं मौत की घड़ी तो नहीं
 
ये अलग बात हम भटक जाएँ
वैसे दुनिया बहुत बड़ी तो नहीं
 
टूट सकता है ये तअल्लुक़ भी
इश्क है कोई हथकड़ी तो नहीं
 
आते-आते ही आयेगी मंज़िल
रास्ते में कहीं पड़ी तो नहीं
 
एक खटका-खा है बिछड़ने का
ये मुलाक़ात की घड़ी तो नहीं
 
एक जंगल है दूर-दूर तलक
ये मेरे शहर की कड़ी तो नहीं

हाथ ख़ाली हैं तिरे शहर से जाते जाते - राहत इन्दौरी

हाथ ख़ाली हैं तिरे शहर से जाते जाते
जान होती तो मिरी जान लुटाते जाते
 
अब तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है
उम्र गुज़री है तिरे शहर में आते जाते
 
रेंगने की भी इजाज़त नहीं हम को वर्ना
हम जिधर जाते नए फूल खिलाते जाते
 
मुझ को रोने का सलीक़ा भी नहीं है शायद
लोग हँसते हैं मुझे देख के आते जाते
 
अबकि मायूस हुआ यारों को रुख़्सत कर के
जा रहे थे तो कोई ज़ख़्म लगाते जाते
 
हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते
 
मैं तो जलते हुए सहराओं का इक पत्थर था
तुम तो दरिया थे मिरी प्यास बुझाते जाते

मुझे डुबो के बहुत शर्मसार रहती है - राहत इन्दौरी

मुझे डुबो के बहुत शर्मसार रहती है
वो एक मौज जो दरिया के पार रहती है
 
हमारे ताक़ भी बे-ज़ार हैं उजालों से
दिए की लौ भी हवा पर सवार रहती है
 
फिर उस के बा'द वही बासी मंज़रों के जुलूस
बहार चंद ही लम्हे बहार रहती है
 
इसी से क़र्ज़ चुकाए हैं मैंने सदियों से
वो ज़िंदगी जो हमेशा उधार रहती है
 
हमारी शहर के दानिशवरों से यारी है
इसी लिए तो क़बा तार-तार रहती है
 
मुझे ख़रीदने वालो ! क़तार में आओ
वो चीज़ हूँ जो पस-ए-इश्तिहार रहती है
 

सवाल घर नहीं बुनियाद पर उठाया है - राहत इन्दौरी

सवाल घर नहीं बुनियाद पर उठाया है
हमारे पाँव की मिट्टी ने सर उठाया है
 
हमेशा सर पे रही इक चटान रिश्तों की
ये बोझ वो है जिसे उम्र-भर उठाया है
 
मिरी ग़ुलैल के पत्थर का कार-नामा था
मगर ये कौन है जिस ने समर उठाया है
 
यही ज़मीं में दबाएगा एक दिन हम को
ये आसमान जिसे दोश पर उठाया है
 
बुलंदियों को पता चल गया कि फिर मैं ने
हवा का टूटा हुआ एक पर उठाया है
 
महा-बली से बग़ावत बहुत ज़रूरी है
क़दम ये हम ने समझ सोच कर उठाया है

नाम लिक्खा था आज किस-किस का - राहत इन्दौरी

नाम लिक्खा था आज किस-किस का
"हाथ दस्ता हुआ है नर्गिस का"
 
शाख पर उम्र कट गई गुल की
बाग़ है जाने कौन बेहिस का
 
ख़्वार फिरते हैं आइना होकर
जाने मुंह देखना है किस किस का
 
बुझ गये चांद सब हवेली के
जल रहा है चिराग़ मुफ़लिस का
 
सर पे रख कर ज़मीन फिरता हूँ
साथ उसका है मैं नहीं जिस का
 
'मीर' जैसा था दो सदी पहले
हाल अब भी वही है मजलिस का

जितने अपने थे, सब पराए थे - राहत इन्दौरी

जितने अपने थे, सब पराए थे
हम हवा को गले लगाए थे
 
जितनी कसमे थी, सब थी शर्मिंदा
जितने वादे थे, सर झुकाये थे
 
जितने आंसू थे, सब थे बेगाने
जितने मेहमां थे, बिन बुलाए थे
 
सब किताबें पढ़ी-पढ़ाई थीं
सारे किस्से सुने-सुनाए थे
 
एक बंजर जमीं के सीने में
मैने कुछ आसमां उगाए थे
 
सिर्फ दो घूंट प्यास कि खातिर
उम्र भर धूप में नहाए थे
 
हाशिए पर खड़े हूए है हम
हमने खुद हाशिए बनाए थे
 
मैं अकेला उदास बैठा था
सामने कहकहे लगाए थे
 
है गलत उसको बेवफा कहना
हम कौन सा धुले-धुलाए थे
 
आज कांटो भरा मुकद्दर है
हमने गुल भी बहुत खिलाए थे

उँगलियाँ यूँ न सब पर उठाया करो - राहत इन्दौरी

उँगलियाँ यूँ न सब पर उठाया करो
खर्च करने से पहले कमाया करो
 
ज़िन्दगी क्या है खुद ही समझ जाओगे
बारिशों में पतंगें उड़ाया करो
 
दोस्तों से मुलाक़ात के नाम पर
नीम की पत्तियों को चबाया करो
 
शाम के बाद जब तुम सहर देख लो
कुछ फ़क़ीरों को खाना खिलाया करो
 
अपने सीने में दो गज़ ज़मीं बाँधकर
आसमानों का ज़र्फ़ आज़माया करो
 
चाँद सूरज कहाँ, अपनी मंज़िल कहाँ
ऐसे वैसों को मुँह मत लगाया करो
 

पहली शर्त जुदाई है - राहत इन्दौरी

पहली शर्त जुदाई है
इश्क़ बड़ा हरजाई है
 
गुम हैं होश हवाओं के
किस की खुशबू आई है
 
ख़्वाब क़रीबी रिश्तेदार
लेकिन नींद पराई है
 
चांद तराशे सारी उमर
तब कुछ धूप कमाई है
 
मैं बिछड़ा हूँ डाली से
दुनिया क्यों मुरझाई है
 
दिल पर किसने दस्तक दी
तुम हो या तन्हाई है
 
दरिया दरिया नाप चुके
मुट्ठी भर गहराई है
 
सूरज टूट के बिखरा था
रात ने ठोकर खाई है
 
कोई मसीहा क्या जाने
ज़ख़्म है या गहराई है
 
वाह रे पागल वाह रे दिल
अच्छी किसमत पाई है

दरमियाँ एक ज़माना रखा जाए - राहत इन्दौरी

दरमियां एक ज़माना रक्खा जाए
तब कोई पल सुहाना रक्खा जाए
 
सर पे सूरज सवार रहता है
पीठ पर शामियाना रक्खा जाए
 
तो यह अब तय हुआ कि अपने साथ
कोई अपने सिवा न रक्खा जाए
 
खूब बातें रहेंगी रस्ते भर
धूप से दोस्ताना रक्खा जाए
 
हों निगाहें ज़मीन पर लेकिन
आसमां पर निशाना रक्खा जाए
 
ज़ख़्म पर ज़ख़्म का गुमां न रहे
ज़ख़्म इतना पुराना रक्खा जाए
 
दिल लुटाने में एहतियात रहे
यह ख़ज़ाना खुला न रक्खा जाए
 
नील पड़ते रहें जबीनों पर
पत्थरों को ख़फ़ा न रक्खा जाए
 
यार! अब उस की बेवफ़ाई का
नाम कुछ शायराना रक्खा जाए

मौसम की मनमानी है - राहत इन्दौरी

मौसम की मनमानी है
आँखों आँखों पानी है
 
साया साया लिख डालो
दुनिया धूप कहानी है
 
सब पर हँसते रहते हैं
फूलों की नादानी है
 
हाय ये दुनिया! हाय ये लोग
हाय! यह सब कुछ फ़ानी है
 
साथ इक दरिया रख लेना
रस्ता रेगिस्तानी है
 
कितने सपने देख लिये
आँखों को हैरानी है
 
दिलवाले अब कम कम हैं
वैसे क़ौम पुरानी है
 
बारिश, दरिया, सागर, ओस,
आँसू पहला पानी है
 
तुझ को भूले बैंठे हैं
क्या ये कम क़ुर्बानी है
 
दरिया हमसे आँख मिला
देखें कितना पानी है
 
दुनिया क्या है मुझसे पूछ
मैंने दुनिया छानी है

नींदें क्या-क्या ख़्वाब दिखाकर ग़ायब हैं - राहत इन्दौरी

नींदें क्या-क्या ख़्वाब दिखाकर ग़ायब हैं
आंखें तो मौजूद हैं मंज़र ग़ायब हैं
 
बाक़ी जितनी चीज़ें थीं मौजूद हैं सब
नक्शे में दो-चार समुन्दर ग़ायब हैं
 
जाने ये तस्वीर में किसका लश्कर है
हाथों में शमशीरें हैं सर ग़ायब हैं
 
ग़ालिब भी है बचपन भी है शहरों में
मजनूं भी है लेकिन पत्थर ग़ायब हैं
 
धन्धेबाज़ मुजावर हाकिम बन बैठे
दरगाहों से मस्त कलन्दर ग़ायब हैं
 
दरवाज़ों पर दस्तक दें तो कैसे दें
घर वाले मौजूद मगर घर ग़ायब हैं
 

शाम से पहले शाम कर दी है - राहत इन्दौरी

शाम से पहले शाम कर दी है
क्या कहानी तमाम कर दी है
 
आज सूरज ने मेरे आँगन में
हर किरन बे नयाम कर दी है
 
जिस से रहता है आसमां नाराज़
वह ज़मीं मेरे नाम कर दी है
 
दोपहर तक तो साथ चल सूरज
तूने रस्ते में शाम कर दी है
 
चेहरा-चेहरा हयात लोगों ने
आईनों की गुलाम कर दी है
 
क्या पढ़ें हम कि कुछ क़िताबों ने
रोशनी तक हराम कर दी है

पुराने दाँव पर हर दिन नए आँसू लगाता है - राहत इन्दौरी

पुराने दाँव पर हर दिन नए आँसू लगाता है
वो अब भी इक फटे रूमाल पर ख़ुश्बू लगाता है
 
उसे कह दो कि ये ऊँचाइयाँ मुश्किल से मिलती हैं
वो सूरज के सफ़र में मोम के बाज़ू लगाता है
 
मैं काली रात के तेज़ाब से सूरज बनाता हूँ
मिरी चादर में ये पैवंद इक जुगनू लगाता है
 
यहाँ लछमन की रेखा है न सीता है मगर फिर भी
बहुत फेरे हमारे घर के इक साधू लगाता है
 
नमाज़ें मुस्तक़िल पहचान बन जाती है चेहरों की
तिलक जिस तरह माथे पर कोई हिन्दू लगाता है
 
न जाने ये अनोखा फ़र्क़ इस में किस तरह आया
वो अब कॉलर में फूलों की जगह बिच्छू लगाता है
 
अँधेरे और उजाले में ये समझौता ज़रूरी है
निशाने हम लगाते हैं ठिकाने तू लगाता है

बढ़ गई है कि घट गई दुनिया - राहत इन्दौरी

बढ़ गई है कि घट गई दुनिया
मेरे नक़्शे से कट गई दुनिया
 
तितलियों में समा गया मंज़र
मुट्ठियों में सिमट गई दुनिया
 
अपने रस्ते बनाये खुद मैंने
मेरे रस्ते से हट गई दुनिया
 
एक नागन का ज़हर है मुझमे
मुझको डस कर पलट गई दुनिया
 
कितने खानों में बंट गए हम तुम
कितनी हिस्सों में बंट गई दुनिया
 
जब भी दुनिया को छोड़ना चाहा
मुझसे आकर लिपट गई दुनिया

नदी ने धूप से क्या कह दिया रवानी में - राहत इन्दौरी

नदी ने धूप से क्या कह दिया रवानी में
उजाले पाँव पटकने लगे हैं पानी में
 
ये कोई और ही किरदार है तुम्हारी तरह
तुम्हारा ज़िक्र नहीं है मिरी कहानी में
 
अब इतनी सारी शबों का हिसाब कौन रखे
बड़े सवाब कमाए गए जवानी में
 
चमकता रहता है सूरज-मुखी में कोई और
महक रहा है कोई और रात-रानी में
 
ये मौज मौज नई हलचलें सी कैसी हैं
ये किस ने पाँव उतारे उदास पानी में
 
मैं सोचता हूँ कोई और कारोबार करूँ
किताब कौन ख़रीदेगा इस गिरानी में
 

शाम होती है तो पलकों पे सजाता है मुझे - राहत इन्दौरी

शाम होती है तो पलकों पे सजाता है मुझे
वह चिराग़ों की तरह रोज़ जलाता है मुझे
 
मैं हूं ये कम तो नहीं है तेरे होने की दलील
मेरा होना तेरा एहसास दिलाता है मुझे
 
अब किसी शख़्स में सच सुनने की हिम्मत है कहां
मुश्किलों ही से कोई पास बिठाता है मुझे
 
कैसे महफ़ूज़ रखूं खुद को अजायब घर में
जो भी आता है यहां हाथ लगाता है मुझे
 
जाने क्या बनना है तुझको मेरी गीली मिट्टी
कुज़ागर रोज़ बनाता है मिटाता है मुझे
 
आब-ओ-दाना किसी बिगड़े हुए बच्चे की तरह
मैं जहाँ शाख पे बैठूं के उड़ाता है मुझे
 
वो मुझे मिल ना सका, इसकी शिकायत कैसी
ये भी अहसान है कि, वो याद तो आता है मुझे
 
रात बहुत तारीक नहीं हैरात बहुत तारीक नहीं है
लेकिन घर नज़दीक नहीं है
 
फूलों को समझा दे कोई
हँसते रहना ठीक नहीं है
 
तनकीदें बारीक हैं जितनी
फ़न उतना बारीक नहीं है
 
कोई ताज़ा शेर हो नाज़िल
हक माँगा है भीक नहीं है
 
दिन हैं जितने काले-काले
रात उतनी तारीक नहीं है
 
आज तुम्हारी याद न आई
आज तबीअत ठीक नहीं है

मुझमें कितने राज़ हैं बतलाऊँ क्या - राहत इन्दौरी

मुझमें कितने राज़ हैं बतलाऊँ क्या
बंद इक मुद्दत से हूँ, खुल जाऊँ क्या
 
आजिज़ी, मिन्नत, ख़ुशामद, इल्तिज़ा
और मैं क्या-क्या करूँ, मर जाऊँ क्या
 
कल यहाँ मैं था जहाँ तुम आज हो
मैं तुम्हारी ही तरह इतराऊँ क्या
 
तेरे जलसे में तेरा परचम लिए
सैकड़ों लाशें भी हैं, गिनवाऊँ क्या
 
एक पत्थर है वो मेरी राह का
गर ना ठुकराऊँ तो ठोकर खाऊँ क्या
 
फिर जगाया तूने सोये शेर को
फिर वही लहजादराज़ी, आऊँ क्या
 

उठी निगाह तो अपने ही रू-ब-रू हम थे - राहत इन्दौरी

उठी निगाह तो अपने ही रू-ब-रू हम थे
ज़मीन आईना-ख़ाना थी चार-सू हम थे
 
दिनों के बाद अचानक तुम्हारा ध्यान आया
ख़ुदा का शुक्र कि उस वक़्त बा-वज़ू हम थे
 
वो आईना तो नहीं था पर आईने सा था
वो हम नहीं थे मगर यार हू-ब-हू हम थे
 
ज़मीं पे लड़ते हुए आसमाँ के नर्ग़े में
कभी कभी कोई दुश्मन कभू कभू हम थे
 
हमारा ज़िक्र भी अब जुर्म हो गया है वहाँ
दिनों की बात है महफ़िल की आबरू हम थे
 
ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर
जो होश आया तो देखा लहू लहू हम थे

मसअला प्यास का यूं हल हो जाए - राहत इन्दौरी

मसअला प्यास का यूं हल हो जाए
जितना अमृत है हलाहल हो जाए
 
शहर-ए-दिल में है अजब सन्नाटा
तेरी याद आए तो हलचल हो जाए
 
ज़िन्दगी एक अधूरी तस्वीर
मौत आए तो मुकम्मल हो जाए
 
और एक मोर कहीं जंगल में
नाचते-नाचते पागल हो जाए
 
थोड़ी रौनक है हमारे दम से
वरना ये शहर तो जंगल हो जाए
 
फिर खुदा चाहे तो आंखें ले ले
बस मेरा ख़्वाब मुकम्मल हो जाए
 

वो कभी शहर से गुज़रे तो ज़रा पूछेंगे - राहत इन्दौरी

वो कभी शहर से गुज़रे तो ज़रा पूछेंगे
ज़ख़्म हो जाते हैं किस तरह दवा पूछेंगे
 
गुम न हो जाएं मकानों के घने जंगल में
कोई मिल जाये तो हम घर का पता पूछेंगे
 
मेरे सच से उन्हें क्या लेना है मैं जानता हूँ
हाथ कुरआन पे रखवा के वह क्या पूछेंगे
 
ये रहा नामा-ए-आमाल मगर तुझ से भी
कुछ सवालात तो हम भी ऐ ख़ुदा पूछेंगे
 
वह कहीं किरनें समेटे हुए मिल जायेगा
कब रफू होगी उजाले की क़बा पूछेंगे
 
वह जो मुंसिफ़ है तो क्या कुछ भी सज़ा दे देगा
हम भी रखते हैं ज़ुबां पहले ख़ता पूछेंगे

नज़ारा देखिये कलियों के फूल होने का - राहत इन्दौरी

नज़ारा देखिये कलियों के फूल होने का
यही है वक्त दुआएं क़बूल होने का
 
उन्हें बताओ के ये रास्ते सलीब के हैं
जो लोग करते हैं दावा रसूल होने का
 
तमाम उम्र गुज़रने के बाद दुनिया में
पता चला हमें अपने फुजूल होने का
 
उसूल वाले हैं बेचारे इन फ़रिश्तों ने
मज़ा चखा ही नहीं बे उसूल होने का
 
है आसमां से बुलन्द उसका मर्तबा जिसको
शर्फ़ है आप के कदमों की धूल होने का
 
चलो फ़लक पे कहीं मन्ज़िलें तलाश करें
ज़मीं पे कुछ नहीं हासिल हसूल होने का
 

अंदर का ज़हर चूम लिया धुल के आ गए - राहत इन्दौरी

अंदर का ज़हर चूम लिया धुल के आ गए
कितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए
 
सूरज से जंग जीतने निकले थे बेवक़ूफ़
सारे सिपाही मोम के थे घुल के आ गए
 
मस्जिद में दूर दूर कोई दूसरा न था
हम आज अपने आप से मिल-जुल के आ गए
 
नींदों से जंग होती रहेगी तमाम उम्र
आँखों में बंद ख़्वाब अगर खुल के आ गए
 
सूरज ने अपनी शक्ल भी देखी थी पहली बार
आईने को मज़े भी तक़ाबुल के आ गए
 
अनजाने साए फिरने लगे हैं इधर उधर
मौसम हमारे शहर में काबुल के आ गए

मौसम बुलाएंगे तो सदा कैसे आएगी - राहत इन्दौरी

मौसम बुलाएंगे तो सदा कैसे आएगी
सब खिड़कियां हैं बन्द हवा कैसे आएगी
 
मेरा खुलूस इधर है उधर है तेरा गुरूर
तेरे बदन पे मेरी क़बा कैसे आएगी
 
रस्ते में सर उठाए हैं रस्मों की नागिनें
ऐ जान ए इन्तज़ार! बता कैसे आएगी
 
सर रख के मेरे ज़ानों पे सोई है ज़िन्दगी
ऐसे में आई भी तो कज़ा कैसे आएगी
 
आंखों में आंसूओं को अगर हम छुपाएंगे
तारों को टूटने की सदा कैसे आएगी
 
वह बे वफ़ा यहां से भी गुजरा है बारहा
इस शहर की हदों में वफ़ा कैसे आएगी
 

यहाँ कब थी जहाँ ले आई दुनिया - राहत इन्दौरी

यहाँ कब थी जहाँ ले आई दुनिया
यह दुनिया को कहाँ ले आई दुनिया
 
ज़मीं को आसमानों से मिला कर
ज़मीं पर आसमां ले आई दुनिया
 
मैं ख़ुद से बात करना चाहता था
ख़ुदा को दरमियां ले आई दुनिया
 
चिराग़ों की लवें सहमी हुई हैं
सुना है आँधियां ले आई दुनिया
 
जहां मैं था वहां दुनिया कहां थी
वहां मैं हूँ जहां ले आई दुनिया
 
तवक़्क़ो हमने की थी शाखे-गुल की
मगर तीरो कमाँ ले आई दुनिया

ज़िंदगी की हर कहानी बे-असर हो जाएगी - राहत इन्दौरी

ज़िंदगी की हर कहानी बे-असर हो जाएगी
हम न होंगे तो ये दुनिया दर-ब-दर हो जाएगी
 
पाँव पत्थर कर के छोड़ेगी अगर रुक जाइए
चलते रहिए तो ज़मीं भी हम-सफ़र हो जाएगी
 
जुगनुओं को साथ ले कर रात रौशन कीजिए
रास्ता सूरज का देखा तो सहर हो जाएगी
 
ज़िंदगी भी काश मेरे साथ रहती उम्र-भर
ख़ैर अब जैसे भी होनी है बसर हो जाएगी
 
तुम ने ख़ुद ही सर चढ़ाई थी सो अब चक्खो मज़ा
मैं न कहता था कि दुनिया दर्द-ए-सर हो जाएगी
 
तल्ख़ियाँ भी लाज़मी हैं ज़िंदगी के वास्ते
इतना मीठा बन के मत रहिए शकर हो जाएगी

बरछी लेकर चाँद निकलने वाला है - राहत इन्दौरी

बरछी ले कर चांद निकलने वाला है
घर चलिए अब सूरज ढलने वाला है
 
मंज़रनामा वही पुराना है लेकिन
नाटक का उनवान बदलने वाला है
 
तौर तरीके बदले नरम उजालों ने
हर जुगनू अब आग उगलने वाला है
 
धूप के डर से कब तक घर में बैठोगे
सूरज तो हर रोज निकलने वाला है
 
एक पुराने खेल खिलौने जैसी है
दुनिया से अब कौन बहलने वाला है
 
दहशत का माहौल है सारी बस्ती में
क्या कोई अख़बार निकलने वाला है

तेरा मेरा नाम ख़बर में रहता था - राहत इन्दौरी

तेरा मेरा नाम ख़बर में रहता था
दिन बीते, एक सौदा सर में रहता था
 
मेरा रस्ता तकता था एक चांद कहीं
मैं सूरज के साथ सफ़र में रहता था
 
सारे मंज़र गोरे-गोरे लगते थे
जाने किस का रूप नज़र में रहता था
 
मैंने अक्सर आंखें मूंद के देखा है
एक मंज़र जो पस-मंज़र म रहता था
 
काठ की कश्ती पीठ थपकती रहती थी
दरियाओं का पांव भंवर में रहता था
 
उजली उजली तस्वीरें सी बनती हैं
सुनते हैं अल्लाह बशर में रहता था
 
मीलों तक हम चिड़ियों से उड़ जाते थे
कोई मेरे साथ सफ़र में रहता था
 
सुस्ताती है गर्मी जिस के साये में
ये पौधा कल धूप नगर में रहता था
 
धरती से जब खुद को जोड़े रहते थे
ये सारा आकाश असर में रहता था
 
सच का बोझ उठाये हूँ अब पलकों पर
पहले मैं भी ख़्वाब नगर में रहता था

इक नया मौसम नया मंज़र खुला - राहत इन्दौरी

इक नया मौसम नया मंज़र खुला
कोई दरवाज़ा मेरे अन्दर खुला
 
एक ग़ज़ल कमरे की छत पर मुन्तसिर
एक कलम रखा है काग़ज़ पर खुला
 
लेकिन उड़ने की सकत बाकी नहीं
है कई दिन से क़फस का दर खुला
 
चलते रहने का इरादा शर्त है
जब भी दीवारें उठी हैं दर खुला
 
हो गया ऐलान फिर एक जंग का
जितने वक़्फ़े में मेरा बकतर खुला
 
साथ रहता है यही एहसास-ए-जुर्म
किस के ज़िम्मे छोड़ आये घर खुला
 
अब मयस्सर ही कहां वह तन लेहाफ़
अब कहां रहता हूं मैं शब भर खुला
 
मैं ख़ुद अपने आप ही में बन्द था
मुद्दतों के बाद ये मुझ पर खुला
 
उम्र भर की नींद पूरी हो चुकी
तब कहीं जाकर मेरा बिस्तर खुला
 
कौन वह मिर्ज़ा असदुल्लाह खां
मुझ से वह तन्हाई में अक्सर खुला

मौसमों का ख़याल रक्खा करो - राहत इन्दौरी

मौसमों का ख़याल रक्खा करो
कुछ लहू मैं उबाल रक्खा करो
 
ज़िंदग़ी रोज़ मरती रहती है
ठीक से देख-भाल रक्खा करो
 
सब लकीरों पे छोड़ रक्खा है
आप भी कुछ कमाल रक्खा करो
 
याद करते रहा करो माज़ी
इक-इक पल उजाल रक्खा करो
 
जाने कब सच का सामना हो जाए
कोई रस्ता निकाल रक्खा करो
 
ग़ालिबों को रखो दिमाग़ों में
दिल यग़ाना मिसाल रक्खा करो
 
सुल्ह करते रहा करो हरदम
दुश्मनों को निकाल रक्खा करो
 
ख़ाली-ख़ाली उदास-उदास आँखें
इनमें कुछ ख़्वाब पाल रक्खा करो
 
फिर वो चाकू चला नहीं सकता
हाथ गरदन में डाल रक्खा करो
 
लाख सूरज से दोस्ताना हो
चंद जुगनू भी पाल रक्खा करो

मुआफ़िक़ जो फ़िज़ा तैयार की है - राहत इन्दौरी

मुआफ़िक़ जो फ़िज़ा तैयार की है
बड़ी तदबीर से हमवार की है
 
यहाँ तुझ-मुझ के हिस्से में ज़ियां है
ये दुनिया दरहमो-दीनार की है
 
यक़ीं कैसे करूं मैं मर चुका हूँ
मगर सुर्खी यही अख़बार की है
 

चराग़ों का घराना चल रहा है - राहत इन्दौरी

चराग़ों का घराना चल रहा है
हवा से दोस्ताना चल रहा है
 
जवानी की हवाएँ चल रही हैं
बुज़ुर्गों का ख़ज़ाना चल रहा है
 
मिरी गुम-गश्तगी पर हँसने वालो
मिरे पीछे ज़माना चल रहा है
 
अभी हम ज़िंदगी से मिल न पाए
तआरुफ़ ग़ाएबाना चल रहा है
 
नए किरदार आते जा रहे हैं
मगर नाटक पुराना चल रहा है
 
वही दुनिया वही साँसें वही हम
वही सब कुछ पुराना चल रहा है
 
ज़्यादा क्या तवक़्क़ो हो ग़ज़ल से
मियाँ, बस आब-ओ-दाना चल रहा है
 
समुंदर से किसी दिन फिर मिलेंगे
अभी पीना-पिलाना चल रहा है
 
वही महशर वही मिलने का व'अदा
वही बूढ़ा बहाना चल रहा है
 
यहाँ इक मदरसा होता था पहले
मगर अब कार-ख़ाना चल रहा है

तूफ़ां तो इस शहर में अक्सर आता है - राहत इन्दौरी

तूफ़ां तो इस शहर में अक्सर आता है
देखें अबकि किस का नम्बर आता है
 
यारों के भी दाँत बहुत ज़हरीले हैं
पर हमको भी साँपों का मंतर आता है
 
सूखे बादल होंठों पर कुछ लिखते हैं
आँखों में सैलाब का मंज़र आता है
 
तक़रीरों में सबके जौहर खुलते हैं
अंदर जो पलता है बाहर आता है
 
बच कर रहना, इक क़ातिल इस बस्ती में
काग़ज़ की पोशाक पहनकर आता है
 
बोता है वो रोज़ तअफ़्फ़ुन ज़हनों में
जो कपड़ों पर इत्र लगाकर आता है
 
रहमत मिलने आती है पर फैलाए
पलकों पर जब कोई पयम्बर आता है
 
सूख चुका हूँ फिर भी मेरे साहिल यर
पानी लेने रोज समुन्दर आता है
 
उन आँखों की नींदें गुम हो जाती हैं
जिन आँखों को ख़्वाब मयस्सर आता है

ख़ाक से बढ़कर कोई दौलत नहीं होती - राहत इन्दौरी

ख़ाक से बढ़कर कोई दौलत नहीं होती
छोटी मोटी बात पे हिज़रत नहीं होती
 
पहले दीप जलें तो चर्चे होते थे
और अब शहर जलें तो हैरत नहीं होती
 
तारीखों की पेशानी पर मोहर लगा
ज़िंदा रहना कोई करामात नहीं होती
 
सोच रहा हूँ आखिर कब तक जीना है
मर जाता तो इतनी फुर्सत नहीं होती
 
रोटी की गोलाई नापा करता है
इसी लिए तो घर में बरकत नहीं होती
 
हमने ही कुछ लिखना पढ़ना छोड़ दिया
वरना ग़ज़ल की इतनी किल्लत नहीं होती
 
मिसवाकों से चाँद का चेहरा छूता है
बेटा ! इतनी सस्ती जन्नत नहीं होती
 
बाजारों में ढूंढ रहा हूँ वो चीज़े
जिन चीजों की कोई कीमत नहीं होती
 
कोई क्या राय दे हमारे बारे में
ऐसों वैसों की तो हिम्मत नहीं होती

ज़मीं बालिश्त भर होगी हमारी - राहत इन्दौरी

ज़मीं बालिश्त भर होगी हमारी
यहाँ कैसे बसर होगी हमारी
 
ये काली रात होगी ख़त्म किस दिन
न जाने कब सहर होगी हमारी
 
इसी उम्मीद पर ये रतजगे हैं
किसी दिन रात भर होगी हमारी
 
दरे-मस्जिद पे कोई शय पड़ी है
दुआ-ए-बेअसर होगी हमारी
 
चला हूँ गुमरही को साथ लेकर
यही तो हमसफ़र होगी हमारी
 
न जाने दिन कहाँ निकलेगा अपना
न जाने शब किधर होगी हमारी
 
दुआ मांगेंगे कब तक आस्मा से
ज़मीं कब मोतबर होगी हमारी
 
ये दुनिया कहकशां कहती है जिसको
कभी ये रहगुज़र होगी हमारी
 
चुभे हैं किस कदर तलुवों में कंकर
सितारों पर नज़र होगी हमारी
 
बिछड़ने में ही शायद अब मज़ा है
ख़ुशी में आँख तर होगी हमारी

ये आईना फ़साना हो चुका है - राहत इन्दौरी

ये आईना फ़साना हो चुका है
तुझे देखे ज़माना हो चुका है
 
वतन के मौसमों अब लौट आओ
तुम्हें देखे ज़माना हो चुका है
 
दवाएँ क्या, दवा क्या, बद्दुआ क्या
सभी कुछ ताजिराना हो चुका है
 
अब आंसू भी पुराने हो चुके हैं
समन्दर भी पुराना हो चुका है
 
चलो दीवाने-ख़ास अब काम आया
परिन्दों का ठिकाना हो चुका है
 
वही वीरानियां हैं शहरे-दिल में
यहाँ पहले भी आना हो चुका है
 
तेरी मसरूफ़ियत हम जानते हैं
मगर मौसम सुहाना हो चुका है
 
मोहब्बत में ज़रूरी हैं वफ़ाएँ
यह नुस्ख़ा अब पुराना हो चुका है
 
चलो अब हिज्र का भी हम मज़ा लें
बहुत मिलना मिलाना हो चुका है
 
हजारों सूरतें रोशन हैं दिल में
यह दिल आईना ख़ाना हो चुका है
 
बची हैं गिनती की चंद साँसें
इस घर का बयाना हो चुका है।

(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Rahat Indori) #icon=(link) #color=(#2339bd)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!