Hindi Kavita
हिंदी कविता
Brij Narayan Chakbast ka jeevan parichay
बृज नारायण चकबस्त का जीवन परिचय
पंडित बृज नारायण चकबस्त (चकबस्त लखनवी) (19-जनवरी 1882–12 फ़रवरी 1926) का जन्म फैजाबाद में हुआ। वे प्रसिद्ध तथा सम्मानित कश्मीरी परिवार के थे। उनके पिता पंडित उदित नारायण शिव पूरी चकबस्त भी शायर थे और यक़ीन के उपनाम से लिखते थे । वो पटना में डिप्टी कमिश्नर थे । चकबस्त जब पांच साल के थे पिता की मृत्यु हो गई। बड़े भाई पंडित महाराज नारायण चकबस्त ने उनकी शिक्षा में रुचि ली। चकबस्त ने 1908 में कानून की डिग्री ली और वकालत शुरू की। कहते हैं 9 साल की उम्र से शे'र कहने लगे थे। बारह साल की उम्र में कलाम में परिपक्वता आ चुकी थी।
Selected Poems of Brij Narayan Chakbast | पंडित बृज नारायण चकबस्त की चुनिंदा कविताएं |
---|
Brij Narayan Chakbast ki Gazal |
Brij Narayan Chakbast ki Nazme |
(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)