Hindi Kavita
हिंदी कविता
Gopal Das Neeraj ka jeevan parichay
गोपालदास नीरज का जीवन परिचय
गोपालदास नीरज (4 जनवरी 1924-19 जुलाई 2018) हिंदी साहित्य के जाने माने कवियों में से हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा जिला के गाँव पुरावली में हुआ , उनके पिता का नाम बाबू ब्रजकिशोर सक्सेना था । हिन्दी साहित्यकार, शिक्षक, एवं कवि सम्मेलनों के मंचों पर काव्य वाचक एवं फ़िल्मों के गीत लेखक थे।
गोपालदास नीरज की काव्य पुस्तकें : आसावरी, बादलों से सलाम लेता हूँ, गीत जो गाए नहीं, नीरज की पाती, नीरज दोहावली, गीत-अगीत, कारवां गुजर गया, पुष्प पारिजात के, काव्यांजलि, नीरज संचयन, नीरज के संग-कविता के सात रंग, बादर बरस गयो, मुक्तकी, दो गीत, नदी किनारे, लहर पुकारे, प्राण-गीत, फिर दीप जलेगा, तुम्हारे लिये, वंशीवट सूना है और नीरज की गीतिकाएँ शामिल हैं।
गोपालदास नीरज की प्रमुख कविता संग्रह : हिन्दी साहित्यकार सन्दर्भ कोश के अनुसार नीरज की कालक्रमानुसार प्रकाशित कृतियाँ इस प्रकार हैं।
- संघर्ष (1944)
- अन्तर्ध्वनि (1946)
- विभावरी (1948)
- प्राणगीत (1951)
- दर्द दिया है (1956)
- बादर बरस गयो (1957)
- मुक्तकी (1958)
- दो गीत (1958)
- नीरज की पाती (1958)
- गीत भी अगीत भी (1959)
- आसावरी (1963)
- नदी किनारे (1963)
- लहर पुकारे (1963)
- कारवाँ गुजर गया (1964)
- फिर दीप जलेगा (1970)
- तुम्हारे लिये (1972)
- नीरज की गीतिकाएँ (1987)
गोपालदास नीरज के पुरस्कार एवं सम्मान : गोपालदास नीरज को कई पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हुए।
- विश्व उर्दू परिषद् पुरस्कार
- पद्म श्री सम्मान (1991), भारत सरकार
- यश भारती एवं एक लाख रुपये का पुरस्कार (1994), उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ
- पद्म भूषण सम्मान (2007), भारत सरकार
गोपालदास नीरज के फिल्म फेयर पुरस्कार : फ़िल्म जगत में सर्वश्रेष्ठ गीत लेखन के लिये उन्नीस सौ सत्तर के दशक में लगातार तीन बार इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया।
- 1970: काल का पहिया घूमे रे भइया! (फ़िल्म: चंदा और बिजली)
- 1971: बस यही अपराध मैं हर बार करता हूँ (फ़िल्म: पहचान)
- 1972: ए भाई! ज़रा देख के चलो (फ़िल्म: मेरा नाम जोकर)
Tags : gopal das neeraj, gopaldas neeraj, gopal das neeraj poems,gopal das neeraj ki kavita, gopaldas neeraj quotes,hindi kavita,jane mane kavi.
(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)