Hindi Kavita
हिंदी कविता
त्रिलोक सिंह ठकुरेला का जीवन परिचय
Trilok-Singh-Thakurela ka jeevan parichay
त्रिलोक सिंह ठकुरेला (01अक्टूबर, 1966) का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के हाथरस जिले में स्थित नगला मिश्रिया गाँव में हुआ । उनके पिता श्री खमानी सिंह और माता श्रीमती देवी हैं । आपकी प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक पाठशाला बसगोई में और माध्यमिक शिक्षा विजय विद्यालय इंटर कालेज तोडीगढ़ में हुई।
आपके पिता शिक्षक थे। बचपन में शिक्षक पिता इन्हें प्रेरक बाल कवितायें सुनाते थे । यहाँ से कविता के प्रति आपकी अभिरुचि अंकुरित हुई। आपकी अनेक छंदो पर अच्छी पकड़ है। ठकुरेला जी ने कुण्डलिया छंद को पुनर्स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है।
त्रिलोक सिंह ठकुरेला की प्रकाशित कृतियाँ हैं:
नया सवेरा (बाल साहित्य), काव्यगंधा (कुण्डलिया संग्रह), समय की पगडंडियों पर (गीत संग्रह), आनन्द मंजरी (मुकरी संग्रह)।
त्रिलोक सिंह ठकुरेला की सम्पादित कृतियाँ हैं:
आधुनिक हिंदी लघुकथाएँ, कुण्डलिया छंद के सात हस्ताक्षर, कुण्डलिया कानन, कुण्डलिया संचयन, समसामयिक हिंदी लघुकथाएँ और कुण्डलिया छंद के नये शिखर ।
त्रिलोक सिंह ठकुरेला को कई राज्यों की संस्थाओं ने सम्मानित किया है। उनकी रचनाएँ कई पाठ्य-पुस्तकों में सम्मिलित की गई हैं ।
(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)