Hindi Kavita
हिंदी कविता
मीरा बाई का जीवन परिचय | Meera Bai ka jeevan parichay
मीरा बाई (Meera Bai) का जन्म संवत् 1498 राजस्थान के मेरटा शहर नज़दीक गाँव कुड़की में हुआ। मीरा बचपन में अपने पिता जी (रतनसिंह) की कृष्ण भक्ति से बहुत प्रभावित हुईं उनकी माता का नाम वीर कुमारी था। मीरा एक संत कवि और गायक थीं । उनका नाम भक्ति धारा के मुख्य संत भक्तों में आता है। उनका विवाह उदयपुर के महाराजा भोजराज के साथ हुआ। मीरा श्री कृष्ण को ही अपना सब कुछ मानती थीं इसलिए वह शादी से ख़ुश नहीं थीं। भोज राज 1527 में लड़ाई में मारे गए।पति के मृत्यु के बाद इनकी भक्ति दिन-प्रतिदिन बढ़ती गई। उनके गुरू संत रविदास जी थे।
मीरा बाई की रचनायें :
बरसी का मायरा, गीत गोविन्द टीका, राग गोविन्द और राग सोरठ के पद
(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)