Hindi Kavita
हिंदी कविता
मुनव्वर राना का जीवन परिचय
Munawwar Rana ka jeevan parichay
मुनव्वर राना (26 नवंबर 1952) का जन्म उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ।उनके पिता का नाम सईअद अनवर अली व माता का नाम आयशा खातूनहै। उर्दू भाषा के साहित्यकार मुनव्वर राना 'शहदाबा' के लिये उन्हें सन् 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 14-01-2024 को उनकी मृत्यु हो गयी। मुनव्वर राना की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा कलकत्ता (कोलकाता) में हुई। अब वह लखनऊ में रहते हैं। मुनव्वर राना ने ग़ज़लों के अलावा संस्मरण भी लिखे हैं। उनकी रचनाओं का ऊर्दू के अलावा अन्य भाषाओं में भी अनुवाद हुआ है।
मुनव्वर राणा का परिवार [ Munawwar Rana Family ]
मुनव्वर राना के माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी (अदीबा राणा) जो एक गृहनी है। तथा उनके 6 बच्चे हैं। मुनव्वर राणा का एक बेटा तबरेज राणा तथा उनकी पांच बेटियां है। बड़ी बेटी का नाम सुमैया राणा जो समाजवादी पार्टी मे है तथा उससे छोटी उजमा राणा है। मुनव्वर राना के चार भाई तथा तीन बहने हैं। इस प्रकार से मुनव्वर राणा का एक भरा पूरा परिवार है।
(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)