Hindi Kavita
हिंदी कविता
अनवर फर्रुखाबादी का जीवन परिचय
Anwar Farrukhabadi ka jeevan parichay
अनवर फर्रुखाबादी (19 जुलाई, 1928 - जून 29, 2011 ) आपको लोग "फ़ना" नाम से जानते है। अनवर फर्रुखाबादी एक सूफी कवि थे। उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद के अनवर फर्रुखाबादी अपनी ग़ज़ल, गीत, कविता और क़वाली के लिए बगत मशहूर थे।
अनवर फर्रुखाबादी की ख्याति कई देशो मे थी , आपने भारतीय सिनेमा (Bollywood ) मे भी अपना योगदान दिया। अनवर फर्रुखाबादी के लिखे गीत आज भी भारतीयों के दिल मे अपना स्थान रखते है।
अनवर फर्रुखाबादी के लिखे गीत व ग़ज़ल देश व विदेश के मशहूर गायको द्वारा गाये गए है।
अनवर फर्रुखाबादी मशहूर गीत :
मशहूर दास्ताँ है शहादत हुसैन की (मर्सिया , नोहा )
यह जो हल्का हल्का सरूर है
अनवर फर्रुखाबादी कुछ रचनाएँ
जब दिल में नहीं है खोट तो फिर क्यूं डरता है - अनवर फर्रुखाबादी
हमें ताेे लूट लिया मिल के हुस्न वालो ने - अनवर फर्रुखाबादी
सबको मालूम है मैं शराबी नहीं - अनवर फर्रुखाबादी
आज की रात ज़रा प्यार से बातें कर ले - अनवर फर्रुखाबादी
(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)