माखनलाल चतुर्वेदी Makhanlal Chaturvedi

Hindi Kavita

Hindi Kavita
हिंदी कविता

Makhanlal-Chaturvedi

माखनलाल चतुर्वेदी  का जीवन परिचय
Makhanlal Chaturvedi ka jeevan parichay

माखनलाल चतुर्वेदी (4 April 1889 – 30 January 1968) का जन्म मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में बाबई नामक स्थान पर हुआ था। माखनलाल चतुर्वेदी कवि, लेखक और पत्रकार थे। उनकी भाषा सरल और ओजपूर्ण है । प्रभा और कर्मवीर पत्रों के संपादक के रूप में उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ जोरदार प्रचार किया । 1921-22 के असहयोग आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए जेल भी गए। आपकी कविताओं में देशप्रेम के साथ साथ प्रकृति और प्रेम का भी चित्रण हुआ है। 
1943 में हिन्दी साहित्य का सबसे बड़ा 'देव पुरस्कार' माखनलालजी को 'हिम किरीटिनी' पर दिया गया था। 1955 में साहित्य अकादमी पुरस्कार 'हिमतरंगिनी' के लिए प्रदान किया गया। 1963 में भारत सरकार ने 'पद्मभूषण' से अलंकृत किया। उनकी काव्य कृतियाँ: हिमकिरीटिनी, हिम तरंगिणी, युग चरण, समर्पण, मरण ज्वार, माता, वेणु लो गूंजे धरा, बीजुरी काजल आँज रही, धूम्र वलय आदि और गद्यात्मक कृतियाँ: कृष्णार्जुन युद्ध, साहित्य के देवता, समय के पांव, अमीर इरादे:गरीब इरादे आदि हैं।

माखनलाल चतुर्वेदी की रचनाएँ

हिमकिरीटिनी - माखनलाल चतुर्वेदी
माता - माखनलाल चतुर्वेदी
युग चरण - माखनलाल चतुर्वेदी
हिम तरंगिणी - माखनलाल चतुर्वेदी
समर्पण - माखनलाल चतुर्वेदी
वेणु लो गूँजे धरा - माखनलाल चतुर्वेदी
धूम्र-वलय - माखनलाल चतुर्वेदी
बीजुरी काजल आँज रही - माखनलाल चतुर्वेदी
माखनलाल चतुर्वेदी की प्रसिद्ध कविताएँ

हिमकिरीटिनी - माखनलाल चतुर्वेदी

नव स्वागत - माखनलाल चतुर्वेदी

घर मेरा है - माखनलाल चतुर्वेदी

जवानी - माखनलाल चतुर्वेदी

कैदी और कोकिला - माखनलाल चतुर्वेदी

सिपाही - माखनलाल चतुर्वेदी

गिरि पर चढ़ते, धीरे-धीरे - माखनलाल चतुर्वेदी

मैं अपने से डरती हूँ सखि - माखनलाल चतुर्वेदी

उपालम्भ - माखनलाल चतुर्वेदी

कुंज कुटीरे यमुना तीरे - माखनलाल चतुर्वेदी

सौदा - माखनलाल चतुर्वेदी

स्वागत - माखनलाल चतुर्वेदी

वरदान या अभिशाप? - माखनलाल चतुर्वेदी

माता - माखनलाल चतुर्वेदी

कोमलतर वन्दीखाना - माखनलाल चतुर्वेदी

राष्ट्रीय झंडे की भेंट - माखनलाल चतुर्वेदी

लौटे - माखनलाल चतुर्वेदी

वह संकट पर झूल रहा है - माखनलाल चतुर्वेदी

विदा - माखनलाल चतुर्वेदी

सेनानी - माखनलाल चतुर्वेदी

मीर - माखनलाल चतुर्वेदी

अमरते ! कहाँ से ? - माखनलाल चतुर्वेदी

उच्चत्व से पतन स्वीकार था ! - माखनलाल चतुर्वेदी

दृढ़व्रत - माखनलाल चतुर्वेदी

युग चरण - माखनलाल चतुर्वेदी

उन्मूलित वृक्ष - माखनलाल चतुर्वेदी

आ गये ऋतुराज - माखनलाल चतुर्वेदी

सेनानी से - माखनलाल चतुर्वेदी

चाँदी की रात - माखनलाल चतुर्वेदी

लूँगी दर्पण छीन - माखनलाल चतुर्वेदी

मूरख कहानी - माखनलाल चतुर्वेदी

क्रन्दन - माखनलाल चतुर्वेदी

मूर्छित सौरभ - माखनलाल चतुर्वेदी

मृदंग - माखनलाल चतुर्वेदी

हाय - माखनलाल चतुर्वेदी

हिम तरंगिणी - माखनलाल चतुर्वेदी

जो न बन पाई तुम्हारे - माखनलाल चतुर्वेदी

तुम मन्द चलो - माखनलाल चतुर्वेदी

खोने को पाने आये हो - माखनलाल चतुर्वेदी

जागना अपराध - माखनलाल चतुर्वेदी

यह किसका मन डोला - माखनलाल चतुर्वेदी

चलो छिया-छी हो अन्तर में - माखनलाल चतुर्वेदी

गो-गण सँभाले नहीं जाते मतवाले नाथ - माखनलाल चतुर्वेदी

सूझ का साथी - माखनलाल चतुर्वेदी

सुनकर तुम्हारी चीज हूँ - माखनलाल चतुर्वेदी

वे तुम्हारे बोल - माखनलाल चतुर्वेदी

धमनी से मिस धड़कन की - माखनलाल चतुर्वेदी

भाई, छेड़ो नही, मुझे - माखनलाल चतुर्वेदी

उड़ने दे घनश्याम गगन में - माखनलाल चतुर्वेदी

जिस ओर देखूँ बस - माखनलाल चतुर्वेदी

जब तुमने यह धर्म पठाया - माखनलाल चतुर्वेदी

बोल तो किसके लिए मैं - माखनलाल चतुर्वेदी

बोल राजा, बोल मेरे - माखनलाल चतुर्वेदी

बोल राजा, स्वर अटूटे - माखनलाल चतुर्वेदी

उस प्रभात, तू बात न माने - माखनलाल चतुर्वेदी

ऊषा के सँग, पहिन अरुणिमा - माखनलाल चतुर्वेदी

मन धक-धक की माला गूँथे - माखनलाल चतुर्वेदी

चल पडी चुपचाप सन-सन-सन हुआ - माखनलाल चतुर्वेदी

नाद की प्यालियों, मोद की ले सुरा - माखनलाल चतुर्वेदी

सुलझन की उलझन है - माखनलाल चतुर्वेदी

कौन? याद की प्याली में - माखनलाल चतुर्वेदी

हरा हरा कर, हरा - माखनलाल चतुर्वेदी

दूर न रह, धुन बँधने दे - माखनलाल चतुर्वेदी

मत झनकार जोर से - माखनलाल चतुर्वेदी

जहाँ से जो ख़ुद को - माखनलाल चतुर्वेदी

माधव दिवाने हाव-भाव - माखनलाल चतुर्वेदी

तुम्हीं क्या समदर्शी भगवान - माखनलाल चतुर्वेदी

उठ अब, ऐ मेरे महाप्राण - माखनलाल चतुर्वेदी

मधुर-मधुर कुछ गा दो मालिक - माखनलाल चतुर्वेदी

आज नयन के बँगले में - माखनलाल चतुर्वेदी

मार डालना किन्तु क्षेत्र में - माखनलाल चतुर्वेदी

महलों पर कुटियों को वारो - माखनलाल चतुर्वेदी

मैंने देखा था, कलिका के - माखनलाल चतुर्वेदी

यह अमर निशानी किसकी है? - माखनलाल चतुर्वेदी

सजल गान, सजल तान - माखनलाल चतुर्वेदी

यह चरण ध्वनि धीमे-धीमे - माखनलाल चतुर्वेदी

आते-आते रह जाते हो - माखनलाल चतुर्वेदी

दुर्गम हृदयारण्य दण्ड का - माखनलाल चतुर्वेदी

हे प्रशान्त, तूफान हिये - माखनलाल चतुर्वेदी

अपना आप हिसाब लगाया - माखनलाल चतुर्वेदी

आ मेरी आंखों की पुतली - माखनलाल चतुर्वेदी

वह टूटा जी, जैसा तारा - माखनलाल चतुर्वेदी

कैसे मानूँ तुम्हें प्राणधन - माखनलाल चतुर्वेदी

मचल मत, दूर-दूर, ओ मानी - माखनलाल चतुर्वेदी

मैं नहीं बोला, कि वे बोला किये - माखनलाल चतुर्वेदी

पुतलियों में कौन - माखनलाल चतुर्वेदी

हाँ, याद तुम्हारी आती थी - माखनलाल चतुर्वेदी

अपनी जुबान खोलो तो - माखनलाल चतुर्वेदी

तुही है बहकते हुओं का इशारा - माखनलाल चतुर्वेदी

गुनों की पहुँच के - माखनलाल चतुर्वेदी

पत्थर के फर्श, कगारों में - माखनलाल चतुर्वेदी

समर्पण - माखनलाल चतुर्वेदी

तुम भी देते हो तोल तोल - माखनलाल चतुर्वेदी

बेटी की बिदा - माखनलाल चतुर्वेदी

यह बारीक खयाली देखी - माखनलाल चतुर्वेदी

तुम्हारा मिलन - माखनलाल चतुर्वेदी

लाल टीका - माखनलाल चतुर्वेदी

युग-ध्वनि - माखनलाल चतुर्वेदी

यह लाशों का रखवाला - माखनलाल चतुर्वेदी

उल्लास का क्षण - माखनलाल चतुर्वेदी

स्मृति का वसन्त - माखनलाल चतुर्वेदी

वृक्ष और वल्लरी - माखनलाल चतुर्वेदी

न्याय तुम्हारा कैसा - माखनलाल चतुर्वेदी

तान की मरोर - माखनलाल चतुर्वेदी

युग और तुम - माखनलाल चतुर्वेदी

दूध की बूँदों का अवतरण - माखनलाल चतुर्वेदी

यह बरसगाँठ - माखनलाल चतुर्वेदी

किनकी ध्वनियों को दुहराऊँ - माखनलाल चतुर्वेदी

झरना - माखनलाल चतुर्वेदी

आँसू से - माखनलाल चतुर्वेदी

गति-दाता - माखनलाल चतुर्वेदी

पास बैठे हो- माखनलाल चतुर्वेदी

अधिकार नहीं दोगे मुझको - माखनलाल चतुर्वेदी

दाईं बाजू - माखनलाल चतुर्वेदी

अमर-अमर - माखनलाल चतुर्वेदी

फूल की मनुहार - माखनलाल चतुर्वेदी

हरियालेपन की साध - माखनलाल चतुर्वेदी

पर्वत की अभिलाषा - माखनलाल चतुर्वेदी

गोधूली है - माखनलाल चतुर्वेदी

दृग-जल-जमुना - माखनलाल चतुर्वेदी

बोल नये सपने - माखनलाल चतुर्वेदी

उलहना - माखनलाल चतुर्वेदी

नन्हे मेहमान - माखनलाल चतुर्वेदी

क्या सावन, क्या फागन - माखनलाल चतुर्वेदी

कैदी की भावना - माखनलाल चतुर्वेदी

युग-पुरुष - माखनलाल चतुर्वेदी

गीत (१) - माखनलाल चतुर्वेदी

यौवन का पागलपन - माखनलाल चतुर्वेदी

हृदय - माखनलाल चतुर्वेदी

युग-धनी - माखनलाल चतुर्वेदी

ध्वनि बिखर उठी - माखनलाल चतुर्वेदी

ओ तृण-तरु गामी - माखनलाल चतुर्वेदी

एक तुम हो - माखनलाल चतुर्वेदी

मन की साख - माखनलाल चतुर्वेदी

उधार के सपने - माखनलाल चतुर्वेदी

गीत (२) - माखनलाल चतुर्वेदी

जोड़ी टूट गई - माखनलाल चतुर्वेदी

अटल - माखनलाल चतुर्वेदी

हिमालय पर उजाला - माखनलाल चतुर्वेदी

कुलवधू का चरखा - माखनलाल चतुर्वेदी

लक्ष्य-भेद के उतावले तीर से - माखनलाल चतुर्वेदी

वीणा का तार - माखनलाल चतुर्वेदी

गीत (३) - माखनलाल चतुर्वेदी

चले समर्पण आगे-आगे - माखनलाल चतुर्वेदी

अंधड़ और मानव - माखनलाल चतुर्वेदी

झूला झूलै री - माखनलाल चतुर्वेदी

आराधना की बेली - माखनलाल चतुर्वेदी

पतित - माखनलाल चतुर्वेदी

मुक्ति का द्वार - माखनलाल चतुर्वेदी

आने दो - माखनलाल चतुर्वेदी

तेरा पता - माखनलाल चतुर्वेदी

टूटती जंजीर - माखनलाल चतुर्वेदी

दूर या पास - माखनलाल चतुर्वेदी

तर्पण का स्वर - माखनलाल चतुर्वेदी

बेचैनी - माखनलाल चतुर्वेदी

दूर गई हरियाली - माखनलाल चतुर्वेदी

धरती तुझसे बोल रही है - माखनलाल चतुर्वेदी

रोटियों की जय - माखनलाल चतुर्वेदी

जबलपुर जेल से छूटते समय - माखनलाल चतुर्वेदी

पथ में - माखनलाल चतुर्वेदी

जलियाँ वाला की बेदी - माखनलाल चतुर्वेदी

नज़रों की नज़र उतारूँगा - माखनलाल चतुर्वेदी

समय की चट्टान - माखनलाल चतुर्वेदी

गीत (४) - माखनलाल चतुर्वेदी

झंकार कर दो - माखनलाल चतुर्वेदी

क्या-क्या बीत रही है - माखनलाल चतुर्वेदी

तुम न हँसो - माखनलाल चतुर्वेदी

नीलिमा के घर - माखनलाल चतुर्वेदी

यह आवाज - माखनलाल चतुर्वेदी

ऊषा - माखनलाल चतुर्वेदी

कुछ पतले पतले धागे - माखनलाल चतुर्वेदी

तरुणई का ज्वार - माखनलाल चतुर्वेदी

सखि कौन - माखनलाल चतुर्वेदी

हौले-हौले, धीरे-धीरे - माखनलाल चतुर्वेदी

वेणु लो गूँजे धरा - माखनलाल चतुर्वेदी

वेणु लो, गूँजे धरा - माखनलाल चतुर्वेदी

प्यारे भारत देश - माखनलाल चतुर्वेदी

समय के समर्थ अश्व - माखनलाल चतुर्वेदी

जाड़े की साँझ - माखनलाल चतुर्वेदी

संध्या के बस दो बोल सुहाने लगते हैं - माखनलाल चतुर्वेदी

कैसी है पहिचान तुम्हारी- माखनलाल चतुर्वेदी

अंजलि के फूल गिरे जाते हैं - माखनलाल चतुर्वेदी

दूबों के दरबार में - माखनलाल चतुर्वेदी

कल-कल स्वर में बोल उठी है - माखनलाल चतुर्वेदी

ये प्रकाश ने फैलाये हैं पैर, देख कर ख़ाली में - माखनलाल चतुर्वेदी

दूधिया चाँदनी साँवली हो गई - माखनलाल चतुर्वेदी

और संदेशा तुम्हारा बह उठा है - माखनलाल चतुर्वेदी

गाली में गरिमा घोल-घोल-गीत - माखनलाल चतुर्वेदी

मधु-संदेशे भर-भर लाती-इस तरह ढक्कन लगाया रात ने - माखनलाल चतुर्वेदी

ये वृक्षों में उगे परिन्दे-मूर्त्ति रहेगी भू पर - माखनलाल चतुर्वेदी

जीवन, यह मौलिक महमानी - माखनलाल चतुर्वेदी

उठ महान - माखनलाल चतुर्वेदी

फुंकरण कर, रे समय के साँप - माखनलाल चतुर्वेदी

कितनी मौलिक जीवन की द्युति - माखनलाल चतुर्वेदी

धूम्र-वलय - माखनलाल चतुर्वेदी

धूम्र-वलय - माखनलाल चतुर्वेदी

ये अनाज की पूलें तेरे काँधें झूलें - माखनलाल चतुर्वेदी

तुम्हारा चित्र - माखनलाल चतुर्वेदी

तुम्हारे लेखे - माखनलाल चतुर्वेदी

कुसुम झूले - माखनलाल चतुर्वेदी

बोलो कहाँ रहें - माखनलाल चतुर्वेदी

वे चरण - माखनलाल चतुर्वेदी

मत ढूँढ़ो कलियों में अपने अपवादों को-गीत - माखनलाल चतुर्वेदी

जलना भी कैसी छलना है-गीत - माखनलाल चतुर्वेदी

कलेजे से कहो - माखनलाल चतुर्वेदी

यमुना तट पर - माखनलाल चतुर्वेदी

भूल है आराधना का - माखनलाल चतुर्वेदी

छलिया - माखनलाल चतुर्वेदी

अमर विराग निहाल-गीत - माखनलाल चतुर्वेदी

मत गाओ - माखनलाल चतुर्वेदी


बीजुरी काजल आँज रही - माखनलाल चतुर्वेदी

बीजुरी काजल आँज रही-गीत - माखनलाल चतुर्वेदी

वर्षा ने आज विदाई ली - माखनलाल चतुर्वेदी

सिर पर पाग, आग हाथों में - माखनलाल चतुर्वेदी

चोरल - माखनलाल चतुर्वेदी

यह तो करुणा की वाणी है - माखनलाल चतुर्वेदी

छबियों पर छबियाँ बना रहा बनवारी - माखनलाल चतुर्वेदी

आता-सा अनुराग - माखनलाल चतुर्वेदी

तारों के हीरे गुमे - माखनलाल चतुर्वेदी

यह उत्सव है - माखनलाल चतुर्वेदी

माखनलाल चतुर्वेदी की प्रसिद्ध कविताएँ

पुष्प की अभिलाषा - माखनलाल चतुर्वेदी

गंगा की विदाई - माखनलाल चतुर्वेदी

बलि-पन्थी से - माखनलाल चतुर्वेदी

लड्डू ले लो - माखनलाल चतुर्वेदी

दीप से दीप जले - माखनलाल चतुर्वेदी

बसंत मनमाना - माखनलाल चतुर्वेदी

वायु - माखनलाल चतुर्वेदी

अमर राष्ट्र - माखनलाल चतुर्वेदी

बदरिया थम-थमकर झर री ! - माखनलाल चतुर्वेदी

(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!