Hindi Kavita
हिंदी कविता
गयाप्रसाद शुक्ल सनेही का जीवन परिचय
Gayaprasad Shukla Sanehi ka jeevan parichay
गयाप्रसाद शुक्ल सनेही का जीवन परिचय
Gayaprasad Shukla Sanehi ka jeevan parichay
गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही' का जन्म 16 अगस्त 1883 उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के हड़हा नामक ग्राम में हुआ था। उनके पिता का नाम पंडित अवसेरीलाल शुक्ल तथा माता का नाम श्रीमती रुक्मिणी देवी था। नौ वर्ष की आयु में उनका उपनयन संस्कार हुआ तथा तेरह वर्ष की अवस्था में उन्नाव के ही जैतीपुर ग्राम के निवासी स्वनामधर्मा श्री पंडित गयाप्रसाद जी की पुत्री भिक्षुणी देवी के साथ उनका विवाह हुआ था। हिन्दी साहित्य के आधुनिक काल के द्विवेदी युगीन साहित्यकार हैं। इन्होंने 'सनेही' उपनाम से कोमल भावनाओं की कविताएँ, 'त्रिशूल' उपनाम से राष्ट्रीय कविताएँ तथा 'तरंगी' एवं 'अलमस्त' उपनाम से हास्य-व्यंग्य की कविताएँ लिखीं। इनकी देशभक्ति तथा जन-जागरण से सम्बद्ध कविताएँ अत्यधिक प्रसिद्ध रही हैं।
गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही' चुनिंदा कविताएं
हिन्दी कविता - गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
जीवन-परिचय- गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)
Tags