Hindi Kavita
हिंदी कविता
ज़िन्दगी कितने जख़्म खाये है - वसीम बरेलवी
Zindagi Kitne Zakhm Khaaye Hai – Waseem Barelvi
ज़िन्दगी कितने जख़्म खाये है
फिर भी क्या शय है मुस्कुराये है
उम्र-ए-एहसास रुक-सी जाये है
जब भी तेरा ख़याल आये है
घर तो घर, ज़ेहन भी जल उठते है
मैं तो गहरा कुआं हूँ ए लोगों
कौन मेरे क़रीब आये है
मैं तुझे भूल तो गया होता
क्या करूँ याद आ ही जाये है
दश्त-ए-शब में वो एक चीख की गूंज
कौन सन्नाटे को रुलाये है
जाने किस का है इंतिज़ार 'वसीम'
ज़िन्दगी है कि गुज़री जाये है।
(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Wasim Barelvi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(मेरा क्या - बरेलवी) #icon=(link) #color=(#2339bd)
Tags