अपने अंदाज़ का अकेला था - वसीम बरेलवी Apne Andaz Ka Akela Tha - Waseem Barelvi

Hindi Kavita

Hindi Kavita
हिंदी कविता

अपने अंदाज़ का अकेला था - वसीम बरेलवी
Apne Andaz Ka Akela Tha - Waseem Barelvi


अपने अंदाज़ का अकेला था
इस लिए मैं बड़ा अकेला था

प्यार तो जन्म का अकेला था
क्या मिरा तजरबा अकेला था

साथ तेरा न कुछ बदल पाया
मेरा ही रास्ता अकेला था
Wasim-Barelvi

बख़्शिश-ए-बे-हिसाब के आगे
मेरा दस्त-ए-दुआ अकेला था

तेरी समझौते-बाज़ दुनिया में
कौन मेरे सिवा अकेला था

जो भी मिलता गले लगा लेता
किस क़दर आइना अकेला था।

(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Wasim Barelvi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(मेरा क्या - बरेलवी) #icon=(link) #color=(#2339bd)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!