Kumar Vishwas कुमार विश्वास

Hindi Kavita

Hindi Kavita
हिंदी कविता

kumar-vishwas

Kumar Vishwas ka jeevan parichay
कुमार विश्वास का जीवन परिचय

डॉ. कुमार विश्वास (10 फ़रवरी 1970) हिन्दी के अग्रणी कवि तथा सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता हैं। उनका जन्म पिलखुआ, (ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश) में हुआ था। वे चार भाईयों और एक बहन में सबसे छोटे हैं। उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा लाला गंगा सहाय विद्यालय, पिलखुआ से प्राप्त की। उनके पिता डॉ॰ चन्द्रपाल शर्मा, आर एस एस डिग्री कॉलेज पिलखुआ में प्रवक्ता रहे। उनकी माता श्रीमती रमा शर्मा गृहिणी हैं। 

कुमार विश्वास की प्रेम कहानी? इंजीनियरिंग की पढाई छोड़ हिंदी की पढ़ाई करने के बाद साल 1994 में राजस्थान से उन्होंने हिंदी प्रवक्ता के रुप में नौकरी शुरु की, नौकरी करते वक़्त कुमार विश्वास की पहली मुलाकात मंजू से हुई, जो उसी कॉलेज में प्रवक्ता थी। यह मुलाकात प्यार में बदल गई, दोनों को पता ही नहीं चला। अतः कमार विश्वास जी का विवाह मंजू शर्मा जी से हुआ, कुमार विश्वास जी की दो प्यारी बेतिया है। उन्होंने स्नातक और फिर हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर किया, जिसमें उन्होंने स्वर्ण-पदक प्राप्त किया। उन्होंने "कौरवी लोकगीतों में लोकचेतना" विषय पर पी.एच.डी. प्राप्त किया। अब महाविद्यालयों में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही डॉ. विश्वास हिन्दी कविता मंच के सबसे व्यस्ततम कवियों में से हैं। उनके काव्य संग्रह हैं: कोई दीवाना कहता है और एक पगली लड़की के बिन ।


(ads)

कुमार विश्वास की चुनिंदा कविताएं

कुमार विश्वास की प्रसिद्ध कविताएँ

कोई दीवाना कहता है-कुमार विश्वास

एक पगली लड़की के बिन-कुमार विश्वास

ग़ज़लें-कुमार विश्वास

मुक्तक-कुमार विश्वास

विविध कविताएँ-कुमार विश्वास

(ads)

Kumar Vishwas Selected Poetry & Shayari

Kumar Vishwas Poetry

Koi Dewana Kahta hai Kumar Vishwas

Ek Pagli Ladki ke Bin Kumar Vishwas

Kumar Vishwas Shayari

Muktak Kumar Vishwas

Kumar Vishwas ki Kavita

Tag : कुमार विश्वास की हिन्दी कविता,कुमार विश्वास की लव स्टोरी,कवि कुमार विश्वास,कुमार विश्वास के भाई,कुमार विश्वास की गजलें,कुमार विश्वास की पत्नी का जीवन परिचय,मंजू शर्मा कुमार विश्वास, kumar vishwas poetry,kumar vishwas shayari

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!