Hindi Kavita
हिंदी कविता
Abdul Hameed Adam ka jeevan parichay
अब्दुल हमीद अदम का जीवन परिचय
Abdul Hameed Adam ka jeevan parichay
अब्दुल हमीद अदम का जीवन परिचय
अब्दुल हमीद अदम (१९०९-१९८१) प्रसिद्ध उर्दू कवि थे । उनका जन्म तलवंडी मूसा खाँ, लायलपुर (अब फैसलाबाद), पंजाब (पाकिस्तान) में हुआ। जब वह सोलह वर्ष के थे तो उनके पिता का देहांत हो गया । उनका पालन-पोषण उनके एक सम्बंधी ने किया, जो बाद में उनके ससुर बने। दसवीं कक्षा पास करने के बाद वह मिलिट्री अकाऊंट विभाग में क्लर्क भर्ती हुए और बाद में विभागीय परीक्षा पास करके ऊँचे ओहदे पर पहुंचे ।
उन्होंने लगभग चार दर्जन किताबें उर्दू में लिखीं ।
उन्होंने ग़ज़लें, नज़्में, मसनवी और क़ितआत लिखे ।
अब्दुल हमीद अदम की कविता | Abdul Hameed Adam ki Kavita |
---|
अब्दुल हमीद अदम की ग़ज़लें | Abdul Hameed Adam ki Gazal |
अब्दुल हमीद अदम की क़ितआ | Abdul Hameed Adam ki Qita |
अब्दुल हमीद अदम के शेर | Abdul Hameed Adam ke Sher |
(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)