Hindi Kavita
हिंदी कविता
नज़ीर अकबराबादी का जीवन परिचय
Nazeer Akbarabadi ka jeevan parichay
नज़ीर अकबराबादी (१७३५-१८३०), जिन का असली नाम वली मुहम्मद था, को उर्दू 'नज़्म का पिता' करके जाना जाता है । वह आम लोगों के कवि थे । उन्होंने आम जीवन, ऋतुयों, त्योहारों, फलों, सब्जियों आदि विषयों पर लिखा । वह धर्म-निरपेक्षता की ज्वलंत उदाहरण हैं । कहा जाता है कि उन्होंने लगभग दो लाख रचनायें लिखीं । परन्तु उनकी छह हज़ार के करीब रचनायें मिलती हैं और इन में से 6०० के करीब ग़ज़लें हैं।
Tags :नज़ीर अकबराबादी की गजलें,नजीर अकबराबादी के प्रकृति वर्णन की प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित कीजिए,नज़ीर अकबराबादी की शायरी,नज़ीर अकबराबादी का जीवन परिचय,नज़ीर अकबराबादी - कविता कोश,नज़ीर अकबराबादी दीवाली,नज़ीर का अर्थ हिंदी में,कृष्ण उर्दू नज़्म मे
(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)